'क्राइमिया पर क़ब्ज़े के आदेश मैंने दिए'

पुतिन ने क्राइमिया अधिग्रहण पर किया खुलासा

इमेज स्रोत, Rossiya 1

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार स्वीकार किया है कि 'जनमत संग्रह' से कई हफ़्ते पहले ही उन्होंने क्राइमिया को रूस में मिला लेने के आदेश दे दिए थे.

रूस ने औपचारिक रूप से पिछले साल 18 मार्च को क्राइमिया पर क़ब्ज़ा कर लिया था. अज्ञात बंदूकधारियों के क्राइमिया पर क़ब्ज़े की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीखी आलोचना की थी.

क्या बोले पुतिन

रूस समर्थकों ने सेवास्तेपोल में प्रदर्शन किया

इमेज स्रोत, RIA Novosti

पुतिन ने रूस के सरकारी टेलीविज़न पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री के अंशों में कहा है कि उन्होंने बीते साल 22 फ़रवरी को रात भर चली एक बैठक के बाद क्राइमिया को रूस में मिलाने के आदेश दिए थे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के अपदस्थ होने के बाद ये बैठक बुलाई गई थी.

पुतिन ने पिछले साल कहा था कि क्राइमिया पर क़ब्ज़ा करने का अंतिम निर्णय उन्होंने तब लिया, जब एक गोपनीय जनमत संग्रह में क्रीमिया की 80 प्रतिशत जनता ने रूस के साथ मिलने की इच्छा जताई.

व्लादीमीर पुतिन, राष्ट्रपति, रूस

इमेज स्रोत, KREMLIN RA

'पाथ टू द मदरलैंड' नामक इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रविवार को रूस के सरकारी टेलीविज़न पर दिखाया गया. हालाँकि यह नहीं बताया गया है कि पूरी फ़िल्म कब प्रसारित की जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>