रूस: पुतिन विरोधी नेता को जेल

इमेज स्रोत, Reuters
रूस के विपक्षी नेता अलेक्सेई नवाल्नी को एक विरोध-प्रदर्शन के लिए प्रचार करने के आरोप में 15 दिन की जेल की सज़ा सुनाई गई है.
इसकी वजह से वह एक मार्च को प्रस्तावित रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे.
पिछले साल दिसंबर में दो कंपनियों को धोखा देने के लिए सुनाई गई सज़ा को अदालत ने स्थगित कर उन्हें सुधरने का एक मौका दिया था.
उनका कहना है कि उन पर मुक़दमे उनके विरोधी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की वजह से किए गए हैं.
नीतियों के ख़िलाफ़

इमेज स्रोत, Getty
नवाल्नी गुरुवार को हथकड़ी पहने एक पुलिस वैन से अदालत से बाहर गए. उन्होंने अपने समर्थकों से पुतिन की नीतियों के ख़िलाफ़ होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की.
उन पर जो क़ानून तोड़ने के आरोप में सज़ा सुनाई गई है, उनमें से एक विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाता है.
ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में नवाल्नी ने कहा, ''आर्थिक और राजनीतिक संकट कम करने के लिए हमें अधिकारियों पर दबाव डालना होगा. आइए संकट विरोधी रैली में शामिल हों.''

इमेज स्रोत, AP
संवाददाताओं का कहना है कि इसकी संभावना बहुत कम है कि नवाल्नी पुतिन के लिए कोई चुनैती खड़ी कर पाएं.
उन्होंने रूस को गंभीर आर्थिक संकट की ओर ले जा रही क्रेमलिन की नीतियों के विरोध में मार्च में 10 हज़ार प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने का दावा किया था.
नवाल्नी ने 2011-2012 के बीच मॉस्को में पुतिन विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व भी किया था.
पिछले साल उन पर और उनके भाई पर दो कंपनियों से तीन करोड़ रूबल्स चुराने का आरोप लगाया गया था. इस आरोप में उनके भाई को साढ़े तीन साल की सज़ा सुनाई गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












