रूस 'यूक्रेन को मिटाना चाहता है'

आर्सेनिय यात्सेन्युक

इमेज स्रोत, Getty

यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनिय यात्सेन्युक ने रूस पर आरोप लगाया है कि वो उनके देश को 'मिटाना' और सोवियत संघ को दोबारा बनाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन 'अभी भी युद्ध के दौर में' है. उन्होंने रूस पर उकसाने का आरोप भी लगाया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में यात्सेन्युक ने कहा, ''उनका लक्ष्य पूरे यूक्रेन को हथियाना है.''

उन्होंने कहा कि उत्तर अटलांटिक ट्रीटी संगठन यानी नैटो ही यूक्रेन को बचाने का 'एकमात्र ज़रिया' है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के नैटो में जल्द शामिल होने की संभावना नहीं है.

रूसी 'दख़ल'

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मास्क लगाए एक व्यक्ति

इमेज स्रोत, Getty

यूक्रेन और पश्चिमी देशों का आरोप है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में सक्रिय रूस समर्थक विद्रोहियों का पक्ष लेकर दख़लअंदाज़ी कर रहा है. रूस इससे इंकार करता रहा है.

अमरीका ने यूक्रेन में रूस की सक्रियता के ख़िलाफ़ हाल ही में कुछ और प्रतिबंध लगाए हैं.

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक पृथकतावादियों और यूक्रेन सेना के बीच पांच सितम्बर से संघर्ष विराम लागू है, पर लड़ाई पूरी तरह बंद नहीं हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>