चोर जिसने बेरोज़गारी में 200 कुत्ते चुराए

इमेज स्रोत, PA
- Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्स्वेर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
वियतनाम में कुत्तों की चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक़ हो चि मिन्ह शहर में इस चोर ने पिछले सात महीने से 200 कुत्तों को चुराने की बात क़बूली है.
कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति ने कुत्तों को पकड़ने के लिए बेहोश करने वाली बंदूक़ का सहारा लिया था.
न्यूज़ वेबसाइट <link type="page"><caption> 'वीएनएक्सप्रेस'</caption><url href="http://vnexpress.net/tin-tuc/phap-luat/ke-ban-trom-200-con-cho-o-vung-ven-sai-gon-bi-bat-3093347.html" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक़ शहर के डिस्ट्रिक्ट-9 इलाक़े में पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस व्यक्ति को उस वक़्त पकड़ा जब वह मौक़ा-ए-वारदात से अपनी मोटर साइकिल पर भागने की कोशिश कर रहा था.
हालांकि उसका एक साथी वहां से भाग निकला. उस व्यक्ति ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि बेरोज़गारी की वजह से वह कुत्ता चुराने वाले गिरोह के जाल में फंस गया था.
जुर्माना

इमेज स्रोत, VNEXPRESS
यह गिरोह लकड़ी से बने एक बंदूक़नुमा हथियार की मदद से कुत्तों को पकड़ता था. उनका इरादा कुत्तों को मारकर रेस्तरां मालिकों को बेचने का था. वियतनाम में कुछ लोग कुत्तों का गोश्त बेहद पसंद करते हैं.
पुलिस के मुताबिक़ रेस्तरां मालिक इन कुत्तों के लिए उन्हें 300 से 600 रुपये प्रति कुत्ते तक का भुगतान करते हैं और कुत्ता चुराने को अपेक्षाकृत कम ख़तरनाक अपराध माना जाता है. इसके लिए ज़्यादातर जुर्माना ही लगता है.
'वीएनएक्सप्रेस' का कहना है कि इसी कारण पकड़े जाने पर कुत्ते के मालिक चोर के प्रति हिंसक हो जाते हैं.
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












