ग्रीस के 'नायक' कुत्ते की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
साल 2011 में सरकारी ख़र्च में कटौती के ख़िलाफ़ ग्रीस में दंगे भड़के थे और तब लोगों के लिए नायक बना था संकर प्रजाति का एक कुत्ता. इसकी अब मौत हो गई है.
एथेंस की सड़कों पर जब प्रदर्शनकारी पुलिस का सामना कर रहे थे तब लोवकनिकोज़ नामक यह कुत्ता भी भौंक रहा था और उस पर भी आरोप लगाए गए थे.
एक वामपंथी समाचार पत्र, अवय्यी के मुताबिक़ इस कुत्ते को शहर के केंद्र में एक पहाड़ पर पेड़ की छाया में दफ़नाया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
वह एक आवारा कुत्ता था जिसे एक व्यक्ति घर ले गए और उसकी देखभाल की. उसे थियोडोर कहा जाने लगा था.
2011 में टाइम पत्रिका ने उस साल की कुछ ख़ास शख्सियतों की सूची में थियोडोर को भी शामिल किया था.
ग्रीस की एक न्यूज़ वेबसाइट ता निया ने लिखा है कि कुत्ते की नींद में ही मौत हो गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://topcat2.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








