स्पेन: नर्स के कुत्ते को मारने पर विवाद

इमेज स्रोत, AFP
स्पेन में अधिकारियों ने कथित तौर पर इबोला से संक्रमित एक कुत्ते को मार डाला है. पशुओं के अधिकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
एक्सकैलिबर नाम का यह कुत्ता टेरेसा रोमेरो नाम की नर्स का था. नर्स के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धुक्का-मुक्की भी हुई.
माना जा रहा है कि पश्चिम अफ़्रीक़ा के बाहर वो इबोला के विषाणु से संक्रमित होने वाली संभवत: पहली व्यक्ति हैं.
इससे पहले उन्होंने इबोला से संक्रमित दो पादरियों का इलाज किया था, जिनकी बाद में मौत हो गई.
इबोला का संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP
इबोला से अब तक 3,879 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकांश लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी के निवासी हैं.
दर्द से निजात दिलाने के लिए कुत्ते को मार डालने का आदेश एक अदालत ने मंगलवार को दिया था, हालांकि यह साफ़ नहीं था कि कुत्ता इबोला से संक्रमित था या नहीं या उससे संक्रमण फैलने की आशंका थी या नहीं.
बुधवार को क़रीब 50 पशु अधिकार कार्यकर्ता स्पेन की राजधानी मैड्रिड में रोमेरो के घर के बाहर जमा हुए और नारेबाज़ी की.
अख़बार 'अल पेस' की ख़बर के मुताबिक़ पशुओं के ले जाने वाले वाहन को रोकने की कोशिश में दो कार्यकर्ता घायल हो गए.
इबोला का संक्रमण

इमेज स्रोत, PA
टेरेसा रोमेरो के पति को भी अस्पताल में अलग-थलग कर रखा गया है, उन्होंने सोशल नेटवर्क के ज़रिए पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों को आगाह कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्सकैलिबर के लिए अभियान चल पड़ा.
रोमेरो मैड्रिड के कार्लोस तीन अस्पताल के 30 कर्मचारियों की टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने पश्चिम एशिया से स्पेन वापस भेजे गए पादरियों की देखभाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जब उन्होंने संक्रमण से बचाने वाले कपड़ों को उतारकर पादरियों के कमरे की सफ़ाई की उसी समय उन्हें संक्रमण हो गया हो.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि चिकित्सा कर्मियों में इबोला के संक्रमण के और मामले सामने आ सकते हैं, यहाँ तक कि विकसित देशों में भी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>












