अमरीका में इबोला से पहली मौत

थॉमस एरिक डंकन, इबोला, अमरीका, लाइबीरिया

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में इबोला के पहले पीड़ित व्यक्ति थॉमस एरिक डंकन की मौत हो गई है. यह जानकारी टेक्सास अस्पताल के अधिकारियों ने दी है.

42 वर्षीय डंकन को इबोला वायरस का संक्रमण उनके मूल देश लाइबेरिया में हुआ था. उसके बाद से उनका अमरीका के डलास स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था.

इससे पहले अमरीका ने देश में सभी प्रवेश मार्गों पर यात्रियों के संक्रमण की जाँच कराने के नए मानक घोषित किए हैं.

नए मानक

इबोला के संक्रमण से अब तक 3,865 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ज़्यादातर मौतें लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी में हुई हैं.

बराक ओबामा, अमरीकी राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संक्रमण से बचने के लिए मानकों और नियमों के पालन पर जोर दिया है.

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डंकन की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आज हमारे विचार उनके साथ हैं."

उन्होंने कहा, "हमारे पास ग़लती करने की ज़्यादा गुंजाइश नहीं है. अगर हम मानकों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करेंगे तो अपने लोगों को ख़तरे में डालेंगे."

वहीं अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सभी देशों को इस संक्रमण से मुक़ाबला करने के लिए ज़्यादा प्रयास करना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>