इबोला ख़तरे पर डब्लूएचओ की 'चेतावनी'

इमेज स्रोत, Getty
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) के एक प्रमुख अधिकारी पीटर पिएट ने चेताया है कि विकसित देशों में स्वास्थ्यकर्मियों में इबोला संक्रमण के और ज़्यादा मामले सामने आ सकते हैं.
मंगलवार को स्पेन की एक नर्स में इबोला संक्रमण पाया गया था. यह पश्चिमी अफ़्रीक़ा के बाहर <link type="page"><caption> इबोला संक्रमण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/10/141007_spain_ebola_nurse_sk.shtml" platform="highweb"/></link> का पहला मामला बताया जा रहा है.
प्रोफ़ेसर पिएट के अनुसार जब स्वास्थ्यकर्मी इबोला के उपचार केंद्र से बाहर आते हैं वे पसीने से तरबतर होते हैं, ऐसे में छोटी सी भूल वायरस के संक्रमण की वजह बन सकती है.
स्पेन में संक्रमण
मीडिया की ख़बरों में स्पेन की नर्स की पहचान टेरेसा रोमेरो के रूप में की गई है, उन्होंने <link type="page"><caption> पश्चिमी अफ़्रीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140927_ebola_deaths_west_africa_vs" platform="highweb"/></link> से स्वदेश वापस लौटने वाले स्पेनी मिशन के दो इबोला मरीजों की देखभाल की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
संक्रमित नर्स को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बने उपचार केंद्र में अपने पति और 50 अन्य लोगों के साथ निगरानी में रखा गया है.
इबोला संक्रमण से तकरीबन <link type="page"><caption> 3,400 लोगों की मौत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/04/140402_ebola_virus_sr.shtml" platform="highweb"/></link> हो चुकी है.
सबसे ज़्यादा मौतें पश्चिमी अफ़्रीकी देश गिनी, सियरा लियोन और लाइबेरिया में हुई हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












