लाइबेरिया में इबोला संक्रमण में 'और तेज़ी'

इमेज स्रोत, AFP

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में जानलेवा इबोला वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है.

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि लाइबेरिया में आने वाले तीन हफ़्तों में इबोला वायरस से संक्रमण के हज़ारों मामले सामने आ सकते हैं.

संगठन ने ये भी कहा है कि इबोला वायरस से निपटने के पारंपरिक तरीके बहुत अधिक असरदार साबित नहीं हो रहे हैं.

पश्चिम अफ्रीकी देशों गिनी, लाइबेरिया, सिएरा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस की चपेट में आकर इस साल अब तक कम से कम 2,100 लोग मारे जा चुके हैं.

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इबोला वायरस की वजह से मरने वाले 79 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>