इबोला पर केंद्र सरकार को फटकार

इमेज स्रोत,
दुनियाभर में दहशत फैलानेवाले इबोला वाइरस का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया करने में नाकामी का आरोप लगते हुए मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता केतन तिरोड़कर ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है.
केतन तिरोड़कर के अनुसार महाराष्ट्र के किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इबोला प्रभावित देशों से आनेवाले यात्रियों की जांच करने के पूरे इंतजाम नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
उनका कहना था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुसार हर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राइवेट प्रोटेक्शन इक्विमेंट ज़रूर होना चाहिए, लेकिन भारत में वो उपलब्ध नहीं है.
इस याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अभय ओक और न्यायाधीश गिरीश कुलकर्णी की पीठ ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है.

इमेज स्रोत, Getty
बुधवार को उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की ओर से दायर हलफ़नामे में कहा गया है कि सरकार ने इस मामले में यात्रियों की जाँच के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
उच्च न्यायलय ने केंद्र सरकार से इस बारे में जवाबी हलफ़नामा दायर करने के निर्देश दिए हैं. सरकार को ये हलफ़नामा गुरुवार को दायर करना होगा और इस मामले की सुनवाई पांच सितंबर को होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








