इबोला: 20,000 हो सकते हैं संक्रमित

इमेज स्रोत, AP
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला वायरस पर पूरी तरह काबू पाए जाने से पहले इससे क़रीब 20 हज़ार लोग संक्रमित हो सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी के मुताबिक इस समय तीन हज़ार लोगों में इबोला के संक्रमण का पता है लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या इससे चार गुनी हो सकती है.
महामारी की रोकथाम के लिए संगठन की योजनाओं की घोषणा करते हुए संगठन के उप महासचिव ब्रूस एलवॉर्ड ने कहा, "20 हज़ार लोगों के प्रभावित होने की कल्पना नहीं की गई है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि हमें इतने लोगों में वायरस फैलने का अनुमान है."
संगठन ने एयरलाइंस से अपील की है कि वे इबोला प्रभावित मुल्कों में अपनी 'अहम' सेवाएं बहाल करें क्योंकि यात्रा पर प्रतिबंध महामारी की रोकथाम में बाधक बन रहा है.
अब तक इस वायरस की चपेट में आकर लाइबेरिया, सिएरा लियोन, गिनी और नाइजीरिया में 1,552 लोगों की मौत हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








