हज शुरू, सऊदी अरब को इबोला का डर?

इमेज स्रोत, Reuters
बीस लाख मुसलमान तीर्थयात्रियों ने पाँच दिन चलने वाली सालाना हज यात्रा शुरू कर दी है.
इस बार संक्रामक बीमारियों इबोला और मर्स के फैलने की चिंताएं भी हैं.
सऊदी अरब ने सिएरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया के हज यात्रियों को प्रतिबंधित कर इबोला के ख़तरों को कम करने की कोशिश की है.
इस फैसले के बाद 7400 तीर्थयात्री हज पर नहीं आ सके. इस साल हज पर कुल 14 लाख अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्री पहुँचे हैं.

इमेज स्रोत, bbc
इबोला प्रभावित देशों के यात्रियों को रोकने के अलावा सऊदी अरब ने सभी यात्रियों से स्वास्थ्य चेक अप कार्ड भरने और पिछले तीन हफ़्तों की यात्राओं का ब्यौरा देने के लिए कहा है.
सऊदी अरब ने इस साल के हज के इबोला मुक्त होने का दावा किया है.
इसी बीच तीर्थयात्री मक्का से पाँच किलोमीटर दूर मीना में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं.
मर्स यानी मिडल ईस्ट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम ने इस साल सऊदी अरब को बुरी तरह प्रभावित किया है.
2012 के बाद से देश में मर्स के 750 मामले आ चुके हैं. इस संक्रमण से मरने वाले कुल 319 लोगों में कई स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












