भेड़ों की निगरानी कैसे करते हैं कुत्ते?

भेंड़ों की निगरानी करता कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

    • Author, क्लेयर मार्शल
    • पदनाम, बीबीसी पर्यावरण संवाददाता

एक गड़रिए और भेड़ों की निगरानी करने वाले उसके कुत्ते के बीच का रिश्ता अनोखा होता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इसे 'दो साधारण नियमों' से समझा जा सकता है.

तो आख़िर कुत्ते भेड़ों की रखवाली कैसे करते हैं?

इस पहेली को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया.

इसके आधार पर बने एक नए मॉडल से पता चला कि कैसे एक गड़रिया और एक कुत्ता मिलकर 100 से ज़्यादा हुड़दंगी भेड़ों को झुण्ड में इकट्ठा करते हैं.

<link type="page"><caption> पढ़िएः कुत्ते समझते हैं इंसान की भावनाएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/03/140221_brain_scan_dog_tk.shtml" platform="highweb"/></link>

भेड़ों की निगरानी

विशेषज्ञों का कहना है कि इस जानकारी का इस्तेमाल 'शेफ़र्ड रोबोट' विकसित करने में किया जा सकता है, जो भीड़ को नियंत्रित करने और छलके हुए तेल को साफ़ करने में काम आ सकते हैं.

  • पहला नियमः कुत्ते भेड़ों को झुण्ड में इकट्ठा करना सीखते हैं.
  • दूसरा नियमः जब भेड़ें आपस में मिलकर मज़बूत झुण्ड बना लेती हैं तो कुत्ते उनको आगे की ओर बढ़ाते हैं.
भेंड़

इमेज स्रोत, PA

डॉक्टर एंड्र्यू किंग ने बीबीसी से कहा, "सबसे रुचिकर बात है कि ये नियम कितने आसान हैं."

उनके अनुसार यहां ख़तरे की स्थिति में केंद्र की ओर जाने की मानवीय प्रवृत्ति का नियम देखाई देता है.

कुत्तों के व्यवाहर से जुड़ा यह शोध <link type="page"><caption> रॉयल सोसायटी इंटरफ़ेस जर्नल</caption><url href="http://rsif.royalsocietypublishing.org/embargo?embargoed-uri=http%3A%2F%2Frsif.royalsocietypublishing.org%2Fcontent%2F11%2F100%2F20140719" platform="highweb"/></link> में प्रकाशित हुआ.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>