आईएस लड़ाके सीख रहे हैं 'विमान उड़ाना'

एलेप्पो

इमेज स्रोत, AFP

इराक़ और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट की निगरानी करने वाली ब्रिटेन स्थित एक संस्था का कहना है कि हाल ही में इराक़ी सेना छोड़कर आईएस में शामिल होने वाले लोग आईएस के सदस्यों को लड़ाकू विमान चलाना सिखा रहे हैं.

सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि चश्मदीदों ने एलप्पो में सैन्य हवाई अड्डे के क़रीब विमान उड़ते हुए देखा है.

इस बीच इराक़ी सेना ने तिकरित के क़रीब आईएस पर हमला किया है. इस साल के शुरू में आईएस ने तिकरित पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

एलेप्पो

इमेज स्रोत, AFP

एसओएचआर के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि आईएस सद्दाम हुसैन के दौर में इराक़ी सेना में पायलट रह चुके अधिकारियों का इस्तेमाल अपने लड़ाकों को प्रशिक्षण देने के लिए कर रहा है.

फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि इराक़ी सेना के कितने पायलट आईएस में शामिल हो गए हैं.

लेकिन क़ाहिरा स्थित बीबीसी संवाददाता सैली नबील के अनुसार आईएस के पास इस वक़्त सीरिया के तीन विमान हैं जिसे उन्होंने एलप्पो और रक्क़ा से पकड़ा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)