कुर्दों ने आईएस से 'छीनी' अहम पहाड़ी

इमेज स्रोत, AFP
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे कुर्द लड़ाकों ने सीरिया में कोबानी शहर के पश्चिम में अहम पहाड़ी को फिर से हासिल कर लेने का दावा किया है.
अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के कई हवाई हमलों के बाद कुर्द लड़ाकों को ये कामयाबी मिली है.
दस दिन से भी ज़्यादा हो गए जब इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने ताल शैर नाम की इस पहाड़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
तुर्की से लगने वाली सीरियाई सीमा के पास इस इलाके को चरमपंथियों ने लगभग महीने भर से घेर रखा है.
ओबामा की बैठक
उधर मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया और इराक़ में आईएस से निपटने की रणनीति पर 20 से भी ज़्यादा देशों के सैन्य प्रमुखों से बात करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty
संवाददाताओं का कहना है कि पिछले महीने अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन बनने के बाद ये इस तरह की पहली बैठक है.
कोबानी मुख्यतः कुर्द आबादी वाला इलाक़ा है और इसके लिए हो रहे संघर्ष को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी से तय होगा कि अमरीकी हमले आईएस को रोक पा रहे हैं या नहीं.
कोबानी और उसके आसपास के इलाकों में दो हफ्तों से आईएस के ख़िलाफ़ हवाई हमले हो रहे हैं.
इनसे चरमपंथियों के आगे बढ़ने की रफ़्तार तो धीमी हुई है लेकिन तुर्की और पश्चिमी देशों ने चेतावनी दी है कि कोबानी के चरमपंथियों के हाथ में जाने की संभावना अब भी बनी हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












