कोबानी शहर में सैकड़ों लोग फँसे: यूएन

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित शहर कोबानी में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों और कुर्द लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष में 700 से अधिक नागरिक फंसे हुए हैं.
सीरिया में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टीफन डे मिस्तूरा ने ये जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने शहर के कुर्द मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. हालांकि सीरियाई कुर्द अधिकारियों ने इससे इंकार किया है.
कोबानी में पिछले तीन हफ्तों से इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों और कुर्द लड़ाकों को बीच भीषण संघर्ष चल रहा है.
इस संघर्ष के कारण हजारों की तादाद में सीरियाई नागरिक, विशेषकर कुर्द, पड़ोसी देश तुर्की की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.
नेस्तनाबूत शहर

इमेज स्रोत, AFP
स्टीफन डे मिस्तूरा के अनुसार आईएस लड़ाकों ने कोबानी को लगभग नेस्तनाबूद कर दिया है. उन्होंने शहर से निकलने वाले सभी रास्तों, सिवाय एक संकरी गली के, को बंद कर रखा है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक सैकड़ों नागरिक, जिनमें अधिकतर बूढ़े हैं, सिटी सेंटर में और 10 से 13 हजार की संख्या में नागरिक आस पास मौजूद हैं.
कोबानी पर नियंत्रण का सामरिक रूप से काफी महत्व है. इससे इस्लामिक स्टेट के जेहादियों का सीरिया-तुर्की सीमा के एक बड़े हिस्से पर पूरी तरह से क़ब्ज़ा हो जाएगा.
तुर्की के कुर्द अल्पसंख्यक लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












