आईएस में नई भर्तियाँ, 30 हज़ार लड़ाके: सीआईए

आईएस के लड़ाके

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अनुसार इराक़ और सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों की संख्या पहले से तीन गुना है.

सीआईए के प्रवक्ता रेयान तरपानी ने कहा कि आईएस के लड़ाकों की संख्या 20 से 31 हज़ार के बीच हैं.

पहले आईएस के लड़ाकों की संख्या 10 हज़ार बताई गई थी.

नई भर्तियां

प्रवक्ता तरपानी ने कहा कि नया अनुमान मई और अगस्त के बीच मिली खुफिया सूचनाओं पर आधारित है.

इराक़ में सक्रिय आईएस के लड़ाके

इमेज स्रोत,

उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि लड़ाई में मिली जीत और अपनी बढ़ती सक्रियताओं के बाद आईएस ने नए लड़ाकों की भर्तियां की हैं.

इराक़ के कस्बों, शहरों और सेना के ठिकानों और हथियारों पर कब्ज़ा करने के बाद इस साल जून में आईएस ने इराक़ और सीरिया में खिलाफ़त यानी की इस्लामिक राज्य की घोषणा कर दी थी.

अबु बकर अल बग़दादी

इमेज स्रोत, AP

आईएस के प्रमुख अबु बकर अल बग़दादी ने ख़ुद को 'ख़लीफ़ा' या पूरी दुनिया के मुसलमानों का नेता घोषित किया था.

आईएस की इराक़ और सीरिया में बढ़ती गतिविधियों के बीच अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को आईएस से मुक़ाबला करने के लिए इराक़ को और वित्तिय और सैन्य मदद देने की घोषणा की थी.

उन्होंने 475 अमरीकी सैन्य अधिकारियों को इराक़ भेजने और सीरिया में आईएस ठिकानों पर हवाई हमले बढ़ाने की घोषणा भी की थी.

<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>