इराक़: फिर सिर क़लम करने वाला वीडियो जारी

इमेज स्रोत,

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने फिर एक वीडियो जारी किया है जिसमें चरमपंथियों को एक कुर्द व्यक्ति का सिर क़लम करते हुए दिखाया गया है.

ये वीडियो उत्तरी इराक़ में आईएस के ख़िलाफ़ लड़ रहे बलों के लिए चेतावनी के तौर पर जारी किया गया है.

इस वीडियो को 'ख़ून में संदेश' नाम दिया गया है और कुछ लोगों को नारंगी कपड़ों में दिखाया गया है जिन्हें कुर्द लड़ाके बताया गया है.

'पेशमर्गा' क़ुर्द लड़ाके आईएस चरमपंथियों को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी मदद के लिए अमरीका भी आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि आईएस के नियंत्रण वाले मोसूल शहर में एक मस्जिद के सामने एक व्यक्ति अपने घुटनों पर बैठा है, जिसका बाद में चरमपंथी सिर कलम करते हैं.

चेतावनी

जिहादियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके ख़िलाफ़ कुर्द नेताओं ने लड़ाई जारी रखी तो और भी लोग इस तरह मारे जाएंगे.

इससे पहले सीरिया से जारी आईएस के एक वीडियो में सीरियाई सैनिकों की बड़े पैमाने पर हत्याओं को दिखाया गया था.

पिछले हफ़्ते आईएस ने एक वीडियो जारी किया जिसमें एक चरममपंथी को अमरीकी पत्रकार जेम्स फ़ॉली की हत्या करते हुए दिखाया गया.

इसके बारे में कहा गया कि ये इराक़ में अमरीकी हमलों का बदला है और जिहादी गुट ने अन्य अमरीकी बंधकों को मार देने की धमकी दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>