इराक़ी प्रांत पर आईएस के क़ब्ज़े का ख़तरा

इमेज स्रोत, AP
इराक़ी अधिकारियों ने पश्चिमी अंबार प्रांत में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है क्योंकि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके वहां सरकारी सुरक्षा बलों पर भारी पड़ रहे हैं.
पिछले तीन हफ़्तों में चरमपंथियों ने दो सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
इसके साथ ही प्रांतीय राजधानी रमादी के बाहरी इलाक़े में रोज़ाना संघर्ष हो रहा है.
अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों के कारण चरमपंथियों को रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण हदीथा बाँध के समीप रोकने में कामयाबी मिली है, लेकिन उनकी ताकत को कम नहीं किया जा सका है.
अमरीकी अधिकारियों का भी कहना है कि अंबार प्रांत में स्थिति 'नाजुक' है.
अगर अंबार प्रांत इस्लामिक स्टेट के हाथों में चला जाता है तो उनका तुर्की की सीमा से लेकर बग़दाद के बाहरी इलाक़ों तक उनका नियंत्रण स्थापित हो जाएगा.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह इलाक़े उनके तोपख़ाने की ज़द में आ सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












