आईएस के ख़िलाफ़ फ्रांस का पहला हमला

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ठिकानों पर फ्रांस ने पहली बार हवाई हमले किए हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
बयान में कहा गया है कि उत्तरी पूर्वी इराक़ में लड़ाकू विमानों ने आईएस के गढ़ पर हमले किए हैं.
फ्रांस के लड़ाकू विमान पहले से ही इराक़ के ऊपर उड़ान भर रहे थे. फ्रांस कुर्द लड़ाकों को हथियार भी उपलब्ध करा रहा है.
गुरुवार को ओलांदे ने कहा था कि इराक़ की ओर से हवाई हमले के आग्रह पर उन्होंने सहमति जता दी थी लेकिन ये हमले केवल इराक़ में आईएस ठिकानों को ही निशाना बनाएंगे, पड़ोसी सीरिया में नहीं.
उन्होंने कहा कि जमीनी फ़ौज को वो नहीं भेजेंगे. पिछले हफ़्ते ओलांदे ने इराक़ का दौरा किया था और पेरिस में इस संकट पर सोमवार को एक सम्मलेन भी आयोजित किया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








