हमने उत्तरी इराक़ की घेराबंदी तोड़ दी: ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमरीकी हवाई हमलों ने उत्तरी इराक़ स्थित उस पहाड़ी की घेराबंदी तोड़ दी है जहां चरमपंथियों ने यज़ीदी समुदाय के हज़ारों लोगों को बंधक बनाकर रखा था.

ओबामा ने कहा कि सिंजर पहाड़ी पर हालत काफ़ी सुधरी है और अमरीकियों को इस पर गर्व होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सेना की कुशलता और लोगों के समर्थन से हमने सिंजर पर आइसिस के कब्जे को तोड़ा है और कई बेगुनाहों की जान बचाई है.

सिंजर पहाड़ी पर बंधक बनाए गए यज़ीदी समुदाय के ज़्यादातर लोगों को यहां से निकाला जा चुका है.

इमेज स्रोत, AFP

जारी रहेंगे हमले

ओबामा ने कहा है कि अमरीका इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हवाई हमले जारी रखेगा. उनका कहना था कि इन चरमपंथियों से लड़ रही इराक़ी और कुर्द सेनाओं को भी अमरीकी सैन्य सहायता मिलती रहेगी.

इमेज स्रोत,

ओबामा ने एक बार फिर इस बात पर ज़ोर दिया है कि इराक़ के लोगों को इस संकट का राजनीतिक हल निकालना चाहिए. उनका कहना था कि हैदर अल अबादी के नेतृत्व में नई सरकार के पास इसके लिए एक बेहतर मौक़ा है.

इस्लामिक स्टेट के जिहादी चरमपंथियों ने पिछले दिनों उत्तरी इराक़ और सीरिया में एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)