अमरीका ने इराक़ में भेजे सैनिक सलाहकार

चक हेगल

इमेज स्रोत, EPA

अमरीका ने उत्तरी इराक़ के कुर्द इलाक़े में और 130 सैनिक सलाहकार भेजे हैं, जो इस्लामिक स्टेट के ख़तरे से निपटने में मदद करेंगे.

अमरीका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने ये जानकारी दी है.

कैलिफ़ोर्निया में अमरीकी सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सैनिक इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे कि वहाँ क्या हो रहा है.

चक हेगल ने कहा, "मैंने इसके लिए राष्ट्रपति को सिफ़ारिश की थी और अब राष्ट्रपति ने इसे मंज़ूरी दे दी है. हम उत्तरी इराक़ के इरबिल इलाक़े में 130 सैनिकों की टीम भेज रहे हैं, जो वहाँ की स्थिति का आकलन करेंगे."

यज़ीदी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट किया है कि मरीन और विशेष सैन्य बल के ये जवान मानवीय स्थिति का जायजा लेगें और किसी सैनिक कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे.

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तरी इराक़ की एक पहाड़ी पर फँसे हज़ारों लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. क़रीब 30 हज़ार लोग इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से ख़तरे का सामना कर रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर अल्पसंख्यक यज़ीदी समुदाय से हैं.

इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सुरक्षा बलों को आदेश दिया है कि वे मौजूदा राजनीतिक संकट में दखल न दें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>