कौन हैं इराक़ के यज़ीदी

यज़ीदी

इमेज स्रोत, ROB LEUTHEUSER BEYONDBORDERSPHOTOGRAPHY.COM

सुन्नी जेहादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शिकार लोगों में 50,000 आबादी का वह समूह भी है, जिसने उत्तर-पश्चिमी इराक़ के पहाड़ों पर शरण ले रखी है.

घेराबंदी के कारण यज़ीदियों को खाने और पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

अचानक दुनिया की दिलचस्पी इस बेहद गुमनाम धर्म के बारे में जगी है.

लेखिका डायना डार्क बता रही हैं कि कौन हैं इस रहस्यमयी धर्म के अनुयायी.

पढ़ें यज़ीदियों की अजीबोग़रीब मान्यताओं के बारे में

अनूठी धार्मिक मान्यताओं के कारण यज़ीदियों को अक्सर ग़लत ढंग से 'शैतान के उपासक' कह दिया जाता है.

पारंपरिक रूप से यज़ीदी उत्तर-पश्चिमी इराक़, उत्तर-पश्चिमी सीरिया और दक्षिण-पूर्वी तुर्की में छोटे-छोटे समुदायों में रहते रहे हैं.

यज़ीदियों का मंदिर

इमेज स्रोत, ROB LEUTHEUSER BEYONDBORDERSPHOTOGRAPHY.COM

उनकी मौजूदा संख्या का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. आकलनों के मुताबिक़ उनकी तादाद 70 हज़ार से लेकर पांच लाख तक है.

अपमान, उत्पीड़न और डराए जाने से पिछली एक सदी में उनकी तादाद में भारी गिरवाट आई है.

द्रूज़ जैसे अन्य अल्पसंख्यक धर्मों की तरह कोई भी धर्मांतरण करके यज़ीदी नहीं बन सकता. सिर्फ़ इस धर्म में पैदा होकर ही यज़ीदी बना जा सकता है.

ग़लतफ़हमी

यज़ीदी

इमेज स्रोत, Reuters

यज़ीदियों पर अत्याचार उनके नाम की वजह से हुई ग़लतफ़हमी के कारण है.

इस्लामिक स्टेट जैसे चरमपंथी समूहों को लगता है कि यह धर्म उमैयद राजवंश के दूसरे ख़लीफ़ा और मुसलमानों में बेहद अलोकप्रिय शासक यज़ीद इब्न मुआविया (647-683) से निकला है.

हालांकि शोध से पता चलता है कि यज़ीदियों का यज़ीद या ईरानी शहर यज़्द से कोई लेना-देना नहीं. उनका संबंध फ़ारसी भाषा के 'इज़ीद' से है, जिसके मायने फ़रिश्ता या देवता हैं.

यज़ीदी

इमेज स्रोत, BBC World Service

इज़ीदिस के मायने हैं 'देवता के उपासक' और यज़ीदी भी ख़ुद को यही कहते हैं. यज़ीदियों की कई मान्यताएं ईसाइयत से मेल खाती हैं.

बाइबल-क़ुरान को मानने वाले

वे बाइबल और क़ुरान दोनों को मानते हैं. पर उनकी ज़्यादातर परंपराएं मौखिक हैं.

उनकी बहुत सी मान्यताएं मुसलमानों और ईसाइयों से मिलती-जुलती हैं.

यज़ीदी

इमेज स्रोत, AFP

मान्यताओं में गोपनीयता को लेकर यह ग़लतफ़हमी भी है कि जटिल यज़ीदी धर्म पारसी धर्म से जुड़ा है. यज़ीदी भी सूर्य की उपासना करते हैं और उनकी कब्रों का मुंह पूर्व दिशा में होता है.

उपवास और कुर्बानी

यज़ीदी

इमेज स्रोत, AFP

पीर (पादरी) पवित्र जल से बच्चों का धर्म संस्कार (बपतिस्मा) करते हैं. शादियों में पादरी रोटी को दो हिस्सों में तोड़कर पति-पत्नी को देते हैं.

लाल जोड़ा पहने दुल्हनें ईसाइयों के चर्च में जाती हैं. दिसंबर में यज़ीदी तीन दिन का उपवास करते हैं और पीर के साथ शराब पीकर उपवास तोड़ते हैं.

15-20 सितंबर के बीच मोसुल के उत्तर में स्थित लालेश में वो शेख आदी की दरगाह पर सालाना इकट्ठा होते हैं और नदी में नहाते हैं.

मालक तूस

इमेज स्रोत, ROB LEUTHEUSER BEYONDBORDERSPHOTOGRAPHY.COM

वे जानवरों की क़ुर्बानी भी देते हैं और बच्चों का ख़तना करते हैं.

मोर के उपासक

वे अपने ईश्वर को याज़्दान कहते हैं. उन्हें इतना ऊपर माना जाता है कि उनकी सीधे उपासना नहीं की जाती. उन्हें सृष्टि का रचियता माना जाता है, लेकिन रखवाला नहीं.

याज़्दान से सात महान आत्माएं निकलती हैं जिनमें मयूर एंजेल जिसे मलक ताउस कहा जाता है, सबसे महान हैं. उन्हें दैवीय इच्छाएं पूरा करने वाला माना जाता है.

यज़ीदी

इमेज स्रोत, ROB LEUTHEUSER BEYONDBORDERSPHOTOGRAPHY.COM

ईसाइयत के शुरुआती दिनों में मयूर पक्षी को अमरत्व का प्रतीक माना जाता था. मलक ताउस को भगवान का ही दूसरा रूप माना जाता है. इसलिए यज़ीदियों को एकेश्वरवादी भी माना जाता है.

यज़ीदी दिन में पांच बार मलक ताउस की उपासना करते हैं. मलक ताउस का अन्य नाम शायतन भी है, जिसका अरबी में मतलब 'शैतान' है. और इसी वजह से उनकी छवि 'शैतान का उपासक' की बन गई.

मोक्ष और पुनर्जन्म में विश्वास

यज़ीदियों के मंदिर

इमेज स्रोत, ROB LEUTHEUSER BEYONDBORDERSPHOTOGRAPHY.COM

यज़ीदी मानते हैं कि आत्मा एक शरीर से दूसरे शरीर में दाख़िल होती है और अंत में मोक्ष पाती है. इसलिए वे पुनर्जन्म में यक़ीन रखते हैं.

यज़ीदी के लिए धर्म निकाला सबसे दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है क्योंकि ऐसा होने पर उसकी आत्मा को मोक्ष नहीं मिलता. इसलिए उनमें धर्म परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता.

सीरिया और इराक़ से लगे दक्षिण पूर्वी तुर्की के दूरस्थ इलाक़ों में यज़ीदियों के खाली गांव फिर आबाद होने लगे हैं क्योंकि तुर्की सरकार यज़ीदियों को परेशान नहीं करती.

सदियों के उत्पीड़न के बावजूद यज़ीदियों ने अपना धर्म नहीं छोड़ा, जो दर्शाता है कि वे अपनी पहचान और धार्मिक चरित्र को लेकर कितने दृढ़ हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>