इराक़: सत्ता परिवर्तन के पक्ष में ओबामा

ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हैदर अल-एबादी को इराक़ का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया जाना एक आशावादी क़दम है.

उन्होंने स्वीकार किया कि इराक़ इस समय कठिन परिस्थिति से गुज़र रहा है.

इस समय मार्था के विनयार्ड में छुट्टियाँ मना रहे ओबामा ने कहा कि अमरीकी सेना ने उत्तरी इराक़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सफल हवाई हमला किया है.

ओबामा ने कहा कि उन्होंने हैदर अल-एबादी से बात भी की है और उनसे कहा है कि वे मिली-जुली कैबिनेट का गठन करें.

हैदर अल अबादी

इमेज स्रोत, AP

हाल के दिनों में इस्लामी स्टेट के लड़ाकों ने उत्तरी इराक़ में अपनी स्थिति काफ़ी मज़बूत की है और इस कारण वहाँ से काफ़ी पलायन हुआ है.

इराक़ के राष्ट्रपति फौद मासूम ने हैदर अल-एबादी को नया सरकार बनाने का न्यौता दिया था. हालाँकि प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया है.

अमरीका के अलावा संयुक्त राष्ट्र ने भी हैदर के मनोनयन का समर्थन किया है.

इस बीच पेंटागन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ़्टिनेंट जनरल विलियम सी मेविले ने कहा कि अभी इराक़ पर हवाई हमले का दायरा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>