फ़ेसबुक के चक्कर में पकड़ा गया 'चोर'

इमेज स्रोत, bbc
अमरीकी राज्य मिनेसोटा में एक कथित चोर फेसबुक एकाउंट चेक करने की वजह से पकड़ लिया गया.
26 वर्षीय निकोलस विग ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर अपना फेसबुक एकाउंट चेक किया और उसे लॉग आउट करना भूल गए.
घर के मालिक ने बाद में कथित चोर विग को एक दिन सड़क पर गुज़रते हुए पहचान लिया. उन्होंने उनके एकाउंट पर उनकी तस्वीर देखी थी.
पुलिस के अनुसार विग ने घर में घुसने और एक घड़ी समेत अन्य सामान चुराने की बात स्वीकार की है.
विग ने माना कि जब वो घर में घुसे थे तब उन्होंने अपना फेसबुक एकाउंट चेक किया था.
अगर विग पर चोरी का जुर्म साबित हो जाता है तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








