शेयर बेचकर ज़करबर्ग ने कमाए 1.97 खरब रुपए

मार्क ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने पिछले साल शेयर बेचकर 3.3 अरब डॉलर (करीब 1.97 खराब रुपए) की कमाई की.

फ़ेसबुक के शेयरों के आम लोगों के लिए खुल जाने की वजह से उनके पास शेयरों की आपूर्ति के विकल्प ख़त्म हो गए थे.

ज़करबर्ग को आयकर बिल भरने में मदद के लिए छह करोड़ शेयर दिए गए थे.

साल 2013 में उनका आधार वेतन एक डॉलर पर पहुंच गया था. जो अन्य तकनीकी कंपनियों के मुखिया- गूगल के लैरी पेज और ऐपल के स्टीव जॉब्स के बराबर पहुंच गया था.

ज़रूरत

हालांकि उन्हें कुल मिलाकर पिछले साल 6,53,165 डॉलर (करीब 3.91 करोड़ रुपए) अदा किए गए जबकि साल 2012 में यह राशि 19.9 लाख डॉलर (करीब 11.19 करोड़ रुपए) थी.

फ़ेसबुक का कहना है कि इस राशि का अधिकांश हिस्सा ज़करबर्ग की यात्राओं के लिए किराए पर लिए गए निजी विमानों के लिए अदा किया गया जो सुरक्षा कारणों से ज़रूरी है.

फिलहाल ज़करबर्ग के पास 4,263 करोड़ फ़ेसबुक शेयर हैं जिनकी बाज़ार में जिसकी क़ीमत 25.7 अरब डॉलर (करीब 15.41 खरब रुपए) है.

पिछले साल फ़ेसबुक के शेयरों के मूल्य में दोगुना से ज़्यादा इज़ाफ़ा हुआ और मोबाइल विज्ञापनों की शानदार बिक्री से कंपनी की अनुमान से बेहतर कमाई हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>