अल्जीरिया: विमान दुर्घटना में 77 की मौत

इमेज स्रोत, AP
अल्जीरिया में सरकारी टीवी चैनल के अनुसार एक सैन्य ट्रांसपोर्ट हवाई जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. टीवी चैनल के अनुसार ये दुर्घटना देश के पूर्वी इलाक़े में हुई हैं और इसमें 77 लोग मारे गए हैं.
सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि राजधानी अल्जीयर्स से 500 किमी पूर्व औम अल-बुआगी में दुर्घटनाग्रस्त हुए सी-130 हर्क्यूलस एयरक्रॉफ्ट में कुछ सैनिक और उनका परिवार भी सवार था.
एक निजी टीवी चैनल इन्नहार के अनुसार कॉन्सटेन्टाइन और औम अल-बुआगी के बीच विमान से संपर्क टूट गया था. दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य जारी है.
अल्जीरियाई सेना की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
मंगलवार को हुई इस विमान दुर्घटना को साल 2003 के बाद अल्जीरिया के इतिहास की सबसे भयावह दुर्घटना कही जा सकती है.
साल 2003 में एअर एलजीरी जेट तमनरास्सेट से उड़ान भरने के थोड़े ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 102 लोगों की मौत हुई थी.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








