2021 की वो यादगार तस्वीरें जो इतिहास का हिस्सा ऐसे ही नहीं बनीं

कैपिटल हिल बिल्डिंग, अमेरिका

इमेज स्रोत, Win McNamee / Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक प्रदर्शनकारी कैपिटल हिल बिल्डिंग से प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के भाषण मंच को अपने साथ ले जाते हुए. यह तस्वीर 6 जनवरी को तब ली गई जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव के बाद उनकी जीत पर मुहर लगाने के लिए कैपिटल हिल में बैठक हो रही थी. उस दौरान वहां हिंसक प्रदर्शनकारी ज़बरदस्ती घुस आए. इस घटना को कई लोगों ने अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास का काला धब्बा बताया
कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेती हुईं.

इमेज स्रोत, ANDREW HARNIK / AFP

इमेज कैप्शन, इस साल 20 जनवरी को कमला हैरिस (सबसे बाएं) अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेती हुईं. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई शख़्स भी बनीं. उनके बगल में उनके पति डगलस एमहॉफ़ भी खड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट की जज सोनिया सोतोमेयर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
जो बाइडन अपनी डिप्टी कमला हैरिस

इमेज स्रोत, Drew Angerer / Getty Images

इमेज कैप्शन, लंबे उतार-चढ़ाव के बाद राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडन अपनी डिप्टी कमला हैरिस से शपथ ग्रहण के साथ हाथ मिलाते हुए. इससे पहले चुनाव और मतगणना के दौरान और बाद में भी, उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से काफ़ी तगड़ी चुनौती मिली
मरने वालों में कर्नाटक के विजय राजू भी थे. बेंगलुरु के बाहरी इलाक़े में स्थित गिड्डेनहल्ली गांव के एक श्मशान में रोते उनके परिजन.

इमेज स्रोत, SAMUEL RAJKUMAR / Reuters

इमेज कैप्शन, भारत ने अप्रैल और मई के दौरान कोरोना वायरस की तीसरी और भयंकर लहर का सामना किया. इसमें हज़ारों लोगों की असमय मौत हो गई. ऐसे ही मरने वालों में कर्नाटक के विजय राजू भी थे. बेंगलुरु के बाहरी इलाक़े में स्थित गिड्डेनहल्ली गांव के एक श्मशान में रोते उनके परिजन
मई में रमज़ान महीने के आख़िरी दिन मनाए जाने वाली ईद उल फ़ितर के मौक़े पर पाकिस्तान के कराची में एक बलूनवाले से बलून खरीदने के लिए इशारा करता एक बच्चा

इमेज स्रोत, Asif Hassan / AFP

इमेज कैप्शन, मई में रमज़ान महीने के आख़िरी दिन मनाए जाने वाली ईद उल फ़ितर के मौक़े पर पाकिस्तान के कराची में एक बलूनवाले से बलून खरीदने के लिए इशारा करता एक बच्चा
अमेरिका के फ़्लोरिडा में मियामी के पास सर्फ़साइड में गिरी एक 12 मंज़िला इमारत के मलबे में हताहतों को खोजते राहत और बचाव दल के लोग. 24 जून को हुए इस हादसे में 98 लोग मारे गए थे. बाद में इस भवन के बचे हुए एक हिस्से को ढहा दिया गया ताकि फिर ऐसा हादसा न हो

इमेज स्रोत, Chandan Khanna / AFP

इमेज कैप्शन, अमेरिका के फ़्लोरिडा में मियामी के पास सर्फ़साइड में गिरी एक 12 मंज़िला इमारत के मलबे में हताहतों को खोजते राहत और बचाव दल के लोग. 24 जून को हुए इस हादसे में 98 लोग मारे गए थे. बाद में इस भवन के बचे हुए एक हिस्से को ढहा दिया गया ताकि फिर ऐसा हादसा न हो
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के विरुंगा में स्थित अफ्रीका के सबसे पुराने नेशनल पार्क में एक अनाथ माउंटेन गुरिल्ला 'एन्डाकासी' मरने से पहले अपनी देखरेख करने वाले आंद्रे बाउमा की आगोश में.

इमेज स्रोत, Brent Stirton / Getty Images

इमेज कैप्शन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के विरुंगा में स्थित अफ्रीका के सबसे पुराने नेशनल पार्क में एक अनाथ माउंटेन गुरिल्ला 'एन्डाकासी' मरने से पहले अपनी देखरेख करने वाले आंद्रे बाउमा की आगोश में. आंद्रे बाउमा इस गुरिल्ला को 2007 में जंगल से बचाकर विरुंगा के गुरिल्ला अनाथालय लेकर आए थे. इस गुरिल्ला के मां-बाप को शिकारियों ने मार दिया था. ऐसे में रेंजर्स का मानना था कि उसके लिए जंगल असुरक्षित है, लिहाज़ा उसे गुरिल्ला अनाथालय में रखा गया था
आइसलैंड की राजधानी रेकजेविक के पास मौजूद फ़ाग्रादाल्सफ़ियाल ज्वालामुखी से अगस्त महीने में बहता पिघला हुआ लावा. इस साल मार्च में 800 सालों बाद फिर से यह ज्वालामुखी ज़िंदा हो गया.

इमेज स्रोत, Sean Gallup / Getty Images

इमेज कैप्शन, आइसलैंड की राजधानी रेकजेविक के पास मौजूद फ़ाग्रादाल्सफ़ियाल ज्वालामुखी से अगस्त महीने में बहता पिघला हुआ लावा. इस साल मार्च में 800 सालों बाद फिर से यह ज्वालामुखी ज़िंदा हो गया
पोलैंड जाने का प्रयास करते हुए सीरिया के 19 साल के नागरिक अहमद की बग नदी में डूबकर मौत हो गई. उसके दफ़नाने के दौरान इमाम अलेक्जेंडर बज़ारेविक्ज़ ने दुआएं की. अहमद को पोलैंड में बोहोनिकी के मुस्लिम तातार समुदाय के एक कब्रिस्तान में दफ़नाया गया.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI / AFP

इमेज कैप्शन, पोलैंड जाने का प्रयास करते हुए सीरिया के 19 साल के नागरिक अहमद की बग नदी में डूबकर मौत हो गई. उसके दफ़नाने के दौरान इमाम अलेक्जेंडर बज़ारेविक्ज़ ने दुआएं की. अहमद को पोलैंड में बोहोनिकी के मुस्लिम तातार समुदाय के एक कब्रिस्तान में दफ़नाया गया
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त पूर्व पुलिस अधिकारी डे​रेक शॉविन को अप्रैल में दोषी क़रार दे दिया गया. मिनेपोलिस में हेनेपिन काउंटी गवर्नमेंट सेंटर के बाहर फ़ैसले का जश्न मनाते लोग

इमेज स्रोत, Carlos Barria / Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त पूर्व पुलिस अधिकारी डे​रेक शॉविन को अप्रैल में दोषी क़रार दे दिया गया. मिनेपोलिस में हेनेपिन काउंटी गवर्नमेंट सेंटर के बाहर फ़ैसले का जश्न मनाते लोग. जॉर्ज फ़्लॉयड को मई 2020 में एक दुकानदार से बहस होने के बाद पुलिस अधिकारी शॉविन ने पकड़कर उन्हें अपने घुटने से काफ़ी समय तक दबाए रखा, जिससे उनकी मौत हो गई थी
लोरेंज़ों क्विन के बनाए 'टुगेदर' नाम की इस मोहक कलाकृति को मिस्र की राजधानी काहिरा में गीज़ा के ग्रेट पिरामिड के पास लगाया गया. 'फ़ॉरएवर इज़ नाउ' नाम की एक प्रदर्शनी के तहत मिस्र और दूसरे देशों के कलाकारों की कलाकृतियों को गीज़ा पठार के चारों ओर लगाया गया था.

इमेज स्रोत, Sima Diab / Getty Images

इमेज कैप्शन, लोरेंज़ों क्विन के बनाए 'टुगेदर' नाम की इस मोहक कलाकृति को मिस्र की राजधानी काहिरा में गीज़ा के ग्रेट पिरामिड के पास लगाया गया. 'फ़ॉरएवर इज़ नाउ' नाम की एक प्रदर्शनी के तहत मिस्र और दूसरे देशों के कलाकारों की कलाकृतियों को गीज़ा पठार के चारों ओर लगाया गया था
अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया. उसके बाद देश से भागने वालों की क़तार लग गई.

इमेज स्रोत, US Air Mobility Command

इमेज कैप्शन, अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया. उसके बाद देश से भागने वालों की क़तार लग गई. ऐसे ही कुछ सौ अफ़ग़ान नागरिकों ने विशाल अमेरिकी सैनिक मालवाहक विमान में सवार होकर देश छोड़ दिया. अमेरिका की रक्षा विश्लेषण वेबसाइट 'डिफेंस वन' के अनुसार उसे एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया था कि चालक दल ने तय किया कि लोगों को विमान से उतारने से बढ़िया उसे उड़ा ले जाना होगा
इस साल सितंबर में अमेरिका के टेक्सास में रियो ग्रांडे के तट पर स्थित एक शिविर में हैती प्रवासियों को प्रवेश करने से रोकते घोड़े पर सवार सीमा सुरक्षा के एक एजेंट.

इमेज स्रोत, PAUL RATJE / afp

इमेज कैप्शन, इस साल सितंबर में अमेरिका के टेक्सास में रियो ग्रांडे के तट पर स्थित एक शिविर में हैती प्रवासियों को प्रवेश करने से रोकते घोड़े पर सवार सीमा सुरक्षा के एक एजेंट. इस बारे में कई तस्वीरें सामने आने पर अमेरिका में जांच ​समिति बैठानी पड़ी. काले प्रवासी लोगों पर घुड़सवार एजेंट की कार्रवाई की सांसदों ने निंदा की और इसकी तुलना अमेरिका के ग़ुलामी युग से की
मई में प्रेस की प्रधान उपसचिव काराइन जीन-पियरे पिछले 30 सालों में ऐसी पहली अश्वेत महिला बनीं, जिन्होंने अमेरिका के व्हाइट हाउस में रोज़ाना की प्रेस ब्रीफ़िंग को संबोधित किया.

इमेज स्रोत, Evelyn Hockstein / Reuters

इमेज कैप्शन, मई में प्रेस की प्रधान उपसचिव काराइन जीन-पियरे पिछले 30 सालों में ऐसी पहली अश्वेत महिला बनीं, जिन्होंने अमेरिका के व्हाइट हाउस में रोज़ाना की प्रेस ब्रीफ़िंग को संबोधित किया. उन्होंने उस मौक़े पर कहा कि वहां होना वाक़ई सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि उनका यहां होना इसलिए अहम है कि क्योंकि वे यहां अमेरिकी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं
नीदरलैंड के रॉटरडैम में मई में आयोजित यूरोविज़न सॉन्ग कॉन्टेस्ट के फ़ाइनल में ग्रीक गायिका स्टीफ़ेनिया अपना प्रदर्शन देती हुईं. इस प्रतियोगिता में इटली का रॉक बैंड मानेस्किन विजेता रहा. वहीं ब्रिटेन के प्रतियोगी को शून्य अंक मिले.

इमेज स्रोत, Piroschka van de Wouw / Reuters

इमेज कैप्शन, नीदरलैंड के रॉटरडैम में मई में आयोजित यूरोविज़न सॉन्ग कॉन्टेस्ट के फ़ाइनल में ग्रीक गायिका स्टीफ़ेनिया अपना प्रदर्शन देती हुईं. इस प्रतियोगिता में इटली का रॉक बैंड मानेस्किन विजेता रहा. वहीं ब्रिटेन के प्रतियोगी को शून्य अंक मिले
कीनिया के सियाया में मई महीने में घर-घर जाकर लोगों को एस्ट्राज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन देते एक हेल्थवर्कर

इमेज स्रोत, Brian Ongoro / AFP

इमेज कैप्शन, कीनिया के सियाया में मई महीने में घर-घर जाकर लोगों को एस्ट्राज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन देते एक हेल्थवर्कर
विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में अपने पति ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.

इमेज स्रोत, Victoria Jones / Reuters

इमेज कैप्शन, विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में अपने पति ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय. अंतिम संस्कार समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के सात सौ अधिक सदस्यों ने भाग लिया. हालांकि कोविड प्रतिबंधों के चलते चैपल के भीतर केवल 30 लोगों के प्रवेश की ही इजाज़त थी
अमेरिका के मार्स परसिवरेन्स रोवर से ली गई मंगल ग्रह के सतह की एक तस्वीर.

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech

इमेज कैप्शन, अमेरिका के मार्स परसिवरेन्स रोवर से ली गई मंगल ग्रह के सतह की एक तस्वीर. नासा ने मंगल ग्रह की ऐसी सैकड़ों तस्वीरों को दुनिया से साझा किया. इस रोवर को वहां जीवन के संकेतों को ढ़ूंढ़ने और चट्टानों के नमूने लेने के लिए भेजा गया है
अगस्त में चीन के विशालकाय पांडा सु शान ने सिचुआन प्रांत के वोलोंग नेशनल नेचर रिज़र्व में शावकों को जन्म दिया.

इमेज स्रोत, He Haiyang / Getty Images

इमेज कैप्शन, अगस्त में चीन के विशालकाय पांडा सु शान ने सिचुआन प्रांत के वोलोंग नेशनल नेचर रिज़र्व में शावकों को जन्म दिया
क्यूबा के जूलियो सीजर ला क्रूज़ अगस्त में 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद.

इमेज स्रोत, Ueslei Marcelino / Reuters

इमेज कैप्शन, क्यूबा के जूलियो सीजर ला क्रूज़ अगस्त में 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद
अमेरिका के न्यू जर्सी में 9/11 की याद में बने एक मेमोरियल पर अपने भाई जर्मन के खोदे गए नाम को छूते क्लाउडिया कास्टानो. इस चरमपंथी हमले की 20वीं बरसी पर जारी एक वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने उसमें जान गंवाने वाले सभी 2,977 लोगों को श्रद्धांजलि दी.

इमेज स्रोत, Roberto Schmidt / Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के न्यू जर्सी में 9/11 की याद में बने एक मेमोरियल पर अपने भाई जर्मन के खोदे गए नाम को छूते क्लाउडिया कास्टानो. इस चरमपंथी हमले की 20वीं बरसी पर जारी एक वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने उसमें जान गंवाने वाले सभी 2,977 लोगों को श्रद्धांजलि दी
अमेरिका के केंटुकी में दिसंबर में आए भयंकर तूफ़ान से हज़ारों घर तहस नहस हो गए. 70 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इस तूफ़ान में बर्बाद हुए एक घर का दृश्य

इमेज स्रोत, Brandon Bell / Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के केंटुकी में दिसंबर में आए भयंकर तूफ़ान से हज़ारों घर तहस नहस हो गए. 70 से अधिक लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इस तूफ़ान में बर्बाद हुए एक घर का दृश्य
इस साल जून में राजधानी बीजिंग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान शहर में भव्य रोशनी और आतिशबाज़ी की गई.

इमेज स्रोत, Noel Celis / AFP

इमेज कैप्शन, इस साल जून में राजधानी बीजिंग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान शहर में भव्य रोशनी और आतिशबाज़ी की गई
फ़िनलैंड के हार्ड रॉक बैंड लॉर्डी के लॉर्डी अगस्त में कोरोना का टीका लेते हुए.

इमेज स्रोत, Jouni Porsanger / AFP

इमेज कैप्शन, फ़िनलैंड के हार्ड रॉक बैंड लॉर्डी के लॉर्डी अगस्त में कोरोना का टीका लेते हुए
ग्रीस में लगे भयंकर आग को बुझाने में जुटे फ़ायरफ़ाइटर और उसे देखते स्थानीय लोग.

इमेज स्रोत, ANGELOS TZORTZINIS / AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीस में लगे भयंकर आग को बुझाने में जुटे फ़ायरफ़ाइटर और उसे देखते स्थानीय लोग
ग्रीनलैंड में सितंबर में इलुलिसैट के पास जैकबशवन्स आइस फ़ियोर्ड के मुहाने पर दिखा एक हिमखंड.

इमेज स्रोत, Hannibal Hanschke / Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रीनलैंड में सितंबर में इलुलिसैट के पास जैकबशवन्स आइस फ़ियोर्ड के मुहाने पर दिखा एक हिमखंड
'आर्मलेस आर्चर' के रूप में मशहूर अमेरिका के 'मैट स्टुट्ज़मैन' टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के दौरान अगस्त में पुरुषों के तीरंदाज़ी इवेंट में निशाना साधते.

इमेज स्रोत, Yasuyoshi Chiba / AFP

इमेज कैप्शन, 'आर्मलेस आर्चर' के रूप में मशहूर अमेरिका के 'मैट स्टुट्ज़मैन' टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के दौरान अगस्त में पुरुषों के तीरंदाज़ी इवेंट में निशाना साधते
सितंबर में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में '2021 मेट गाला' इवेंट के दौरान अमेरिका के रैपर सिंगर लिल नैस एक्स. इस इवेंट को फ़ैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक माना जाता है. हालांकि पिछले साल कोरोना के चलते इस समारोह को रद्द करना पड़ा था.

इमेज स्रोत, Angela Weiss / AFP

इमेज कैप्शन, सितंबर में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में '2021 मेट गाला' इवेंट के दौरान अमेरिका के रैपर सिंगर लिल नैस एक्स. इस इवेंट को फ़ैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक माना जाता है. हालांकि पिछले साल कोरोना के चलते इस समारोह को रद्द करना पड़ा था
इटली के मिलान में सितंबर में आयोजित 'यूथ4 क्लाइमेट' कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करतीं स्वीडन की मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग

इमेज स्रोत, Nicolò Campo / Getty Images

इमेज कैप्शन, इटली के मिलान में सितंबर में आयोजित 'यूथ4 क्लाइमेट' कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करतीं स्वीडन की मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग. उन्होंने कोरी बयानबाज़ी के लिए दुनिया के नेताओं का काफ़ी मज़ाक उड़ाया
इसराइल के नेगेव रेगिस्तान में रेमन क्रेटर के पास एक मिशन में भाग लेते दो अंतरिक्ष यात्री. इन्हें मंगल ग्रह पर जाने वाले मिशन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

इमेज स्रोत, Jack Guez / AFP

इमेज कैप्शन, इसराइल के नेगेव रेगिस्तान में रेमन क्रेटर के पास एक मिशन में भाग लेते दो अंतरिक्ष यात्री. इन्हें मंगल ग्रह पर जाने वाले मिशन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था
1px transparent line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)