You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच बड़ी ख़बरें: अमरीका से 'तलाक़' के बाद यूरोपीय संघ ने थामा ईरान का हाथ
यूरोपीय संघ ने ईरान को भरोसा दिलाया है कि वो ईरान के साथ हुए परमाणु करार पर कायम रहेंगे.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अमरीका के बाहर निकलने की घोषणा कर दी और ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाए हैं.
ब्रितानी अख़बार 'द इंडीपेंडेंट' ने ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मामले के यूरोपीय कमिश्नर मिग्वेल एरियास कैनिट के हवाले से कहा है कि 28 देशों का उनका संघठन ईरान के तेल का सबसे बड़ा आयातक है और वो उसके साथ व्यापारिक रिश्तों को और बढ़ावा देना चाहता है.
शनिवार को ईरान यात्रा के दौरान कैनिट ने कहा, "हमने अपने ईरानी दोस्तों को ये संदेश भेज दिया है कि वे जब तक समझौते पर कायम रहेंगे यूरोप अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा."
साउथ चाइना सी में चीन के लड़ाकू विमान
साउथ चाइना सी के एक एयरपोर्ट पर चीनी वायु सेना के लंबी दूरी तक मार करने बम वर्षक विमानों की तैनाती की ख़बर को भी ब्रितानी अख़बार 'द इंडीपेंडेंट' ने तरजीह दी है.
अख़बार के मुताबिक़ इन विवादित द्वीपों पर बम वर्षक विमानों की तैनाती पहली बार की गई है और इससे इस विवादित क्षेत्र में चीन की महत्वाकांक्षाओं का पता चलता है.
अख़बार के अनुसार वाशिंगटन में मौजूद एशिया मैरीटिइम ट्रांसपेरेंसी इनिशिएटिव ने चीन के सोशल मीडिया में हो रही पोस्ट्स को देखते हुए अभ्यास के सही ठिकाने के बारे में पता लगाया है. इनिशिएटिव का कहना है कि ये जगह वूडी द्वीप है जो पारासल के द्वीपों पर चीन का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है.
'गार्डियन' अख़बार ने चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से लिखा है कि चीन ने यहां बम वर्षक H-6K एयरक्राफ़्ट के उड़ान भरने और लैंड करने का अभ्यास किया है. ये विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
शाही दुल्हन की शादी की अंगूठी
जो लोग ब्रितानी शाही परिवार की दुल्हन बनी मेगन मार्कल की ड्रेस में पारंपरिक चीज़ें खोज रहे थे, उनका ध्यान मेगन के दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में बड़ी सी नीली अंगूठी की तरफ़ ज़रूर गया होगा.
'द टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेगन की उंगलियों में दिखी इस अंगूठी के बारे में कहा जा रहा है कि ये राजकुमारी डायना की हैं.
कई रिपोर्टों में ये कहा गया है कि ये वही अंगूठी है जो ड्यूक ने अपनी नई दुल्हन को शादी के तोहफे के तौर पर दी थी.
दिवंगत राजकुमारी डायना कई मौकों पर इस अंगूठी को पहने दिखा करती थीं.
सऊदी अरब में महिला कार्यकर्ता गिरफ्तार
मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि सऊदी अधिकारियों ने महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली सात कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है.
कुछ हफ़्ते बाद सऊदी अरब में महिलाओं के ड्राइविंग पर लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह हट जायेगा, उससे पहले इस तरह की गिरफ़्तारी की गई है.
गिरफ़्तारी का कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है. लेकिन महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये महिलाओं को चुप कराने के लिए किया गया है.
सऊदी अरब के सरकारी समाचार चैनल के अनुसार उन्हें इसलिए गिरफ़्तार किया है क्योंकि वे विदेशी ताक़तों के संपर्क में थीं.
इस देश में महिलाओं के लिए सख़्त कानून बने हुए हैं. महिलाओं को कई फ़ैसलों और कामों के लिए पुरुषों की स्वीकृति लेनी पड़ती है.
येदियुरप्पा को इस्तीफ़े के लिए क्यों कहा?
"मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा. मैं इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं." ये कहने वाले येदियुरप्पा सदन का सामना करने से पहले तक बार-बार यही कह रहे थे कि उन्होंने अपनी जीत पर सौ फ़ीसदी यक़ीन है.
लेकिन कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर ने येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद-फरोख़्त की कोशिश का आरोप लगाया और इसके सबूत के तौर पर कुछ ऑडियो टेप्स जारी किए.
न्यूज़ वेबसाइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ चुनावी साल में बीजेपी नेतृत्व अपने 'दामन पर किसी तरह का दाग नहीं देखना' चाहता.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी को ये पता था कि येदियुरप्पा बहुमत के ज़रूरी आंकड़ें नहीं जुटा पाएंगे. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण का आदेश दिया, उसके साथ ही येदियुरप्पा के इस्तीफ़े वाले भाषण की तैयारियां शुरू हो गई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)