You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाँच बड़ी ख़बरें: फ़लस्तीनियों की रक्षा के लिए फ़ोर्स तैयार करने की माँग
तुर्की में हुई मुसलमान देशों के प्रतिनिधियों की एक आपातकालीन बैठक में फ़लस्तीनियों की रक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल तैयार करने की मांग उठी है.
इन देशों के एक संगठन ने ये भी आरोप लगाया है कि बीते सोमवार को इसराइल ने जानबूझकर कम से कम 60 फ़लस्तीनी नागरिकों की हत्या कर दी है.
इस बैठक में तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोआन ने गज़ा में फ़लस्तीनियों के साथ इसराइल के बर्ताव की तुलना दूसरे विश्व युद्ध में नाज़ियों की तरफ से यहूदियों के साथ किए गए बर्ताव से की है.
इराक़ चुनाव में शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र की जीत
इराक़ के चुनाव आयोग ने ये घोषणा की है कि शिया सेना के पूर्व प्रमुख और मुसलमान धार्मिक नेता मुक्तदा अल-सद्र के राजनीतिक खेमे ने संसदीय चुनावों में जीत दर्ज की है.
मुक्तदा अल-सद्र लंबे समय से अमरीका के विरोधी रहे हैं. वो ईरान के भी कट्टर आलोचक रहे हैं. बग़दाद में शिया नौजवानों के बीच वो ख़ासे लोकप्रिय हैं.
हालांकि अल-सद्र ख़ुद चुनावी मैदान में नहीं उतरे थे, इसलिए अभी ये तय नहीं है कि सत्ता कौन संभालेगा.
वहीं दूसरी तरफ मौजूदा प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी का दल तीसरे स्थान पर रहा.
कांगो में इबोला के ताज़ा मामले
अफ़्रीकी देश कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उत्तर-पश्चिमी शहर मब्बाका में इबोला वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं.
इससे पहले भी इसी शहर में इबोला का एक मामला दर्ज किया गया था. दस लाख की आबादी वाला ये शहर कांगो में बड़ा ट्रांसपोर्ट सेंटर है.
ऐसे में इस बात का भी डर है कि घनी आबादी वाले इस शहर में इस बीमारी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ भी सकता है.
क्यूबा विमान हादसा: दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
क्यूबा की सरकार ने शुक्रवार को हुए एक बड़े विमान हादसे पर दुख ज़ाहिर करते हुए दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
स्थानीय मीडिया से मिली ख़बरों के मुताबिक़, ये विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगिन जा रहा था. इसमें केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 110 लोग सवार थे.
क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के अख़बार ग्रैनमा ने ये भी ख़बर छापी है कि इस हादसे में सिर्फ़ तीन लोग ही ज़िंदा बच पाए हैं और उनकी भी हालत गंभीर है.
शाही शादी को देखने विंडसर पहुँचे लोग
ब्रिटेन की महारानी के पोते, प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल की शाही शादी के समारोह को देखने के लिए लंदन से सटे विंडसर में बड़ी भीड़ जमा हो चुकी है.
शुक्रवार शाम से ही लोगों ने विंडसर पहुंचना शुरू कर दिया था और इन लोगों ने विंडसर की सड़कों पर ही रात गुज़ारी.
शाही शादी में आम जनता में से 1200 लोगों को न्योता दिया गया है. इनमें कई वे लोग शामिल हैं जो चैरिटी के लिए जाने जाते हैं.
प्रिंस हैरी महारानी एलिज़ाबेथ के पोते और प्रिंस चार्ल्स के छोटे बेटे हैं. उनकी होने वाली पत्नी मेगन मर्कल एक अभिनेत्री हैं और मानवाधिकार से जुड़े कार्य करती रही हैं. साथ ही वो एक ब्लॉगर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं.