अमरीका के स्कूल में गोलीबारी, दस की मौत

अमरीका के टेक्सास राज्य में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है और इतने ही लोग घायल हैं.

घटना ह्यूस्टन से लगभग 50 किलोमीटर दूर सैंटा फी के एक स्कूल की है. मरने वालों में ज़्यादातर छात्र हैं.

सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, 17 वर्षीय संदिग्ध हमलावर दिमित्रोस पगोर्त्ज़िस को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि स्कूल और पास के इलाक़े से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गोलीबारी की घटना के कुछ ही देर बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ''शुरुआती ख़बरें अच्छी नहीं हैं.''

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "हम टेक्सस में हुए इस हमले में ज़िंदग़ियों के भयावह नुकसान पर दुख प्रकट करते हैं और इससे प्रभावित हुए सभी लोगों को अपना समर्थन और प्यार भेजते हैं. सैंटा फी हाई स्कूल के छात्र, परिवार, शिक्षक और कर्मचारियों, हम इस त्रासद घड़ी में आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे."

स्थानीय पुलिस अधिकारी एड गोंज़ालेज़ ने कहा है कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य से पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने ये भी बताया है कि एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है, लेकिन चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

'हथियारबंद अध्यापक हमले को रोक सकता है'

इसी साल अमरीका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में बंदूकधारी ने 17 छात्रों और कर्मचारियों की हत्या कर दी थी.

इस घटना के बाद अमरीका में बंदूक रखने संबंधी क़ानूनों के ख़िलाफ प्रदर्शन हुए थे.

तब राष्ट्रपति ट्रंप ने स्कूलों के पास 'गन फ्री ज़ोन' ख़त्म करने और अध्यापकों को बंदूकों से लेस करने के प्रति समर्थन जताया था.

उन्होंने कहा था, "हथियारबंद अध्यापक हमले को रोक सकता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)