पाँच बड़ी ख़बरें: फ़लस्तीनियों की रक्षा के लिए फ़ोर्स तैयार करने की माँग

इमेज स्रोत, Getty Images
तुर्की में हुई मुसलमान देशों के प्रतिनिधियों की एक आपातकालीन बैठक में फ़लस्तीनियों की रक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल तैयार करने की मांग उठी है.
इन देशों के एक संगठन ने ये भी आरोप लगाया है कि बीते सोमवार को इसराइल ने जानबूझकर कम से कम 60 फ़लस्तीनी नागरिकों की हत्या कर दी है.
इस बैठक में तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोआन ने गज़ा में फ़लस्तीनियों के साथ इसराइल के बर्ताव की तुलना दूसरे विश्व युद्ध में नाज़ियों की तरफ से यहूदियों के साथ किए गए बर्ताव से की है.

इराक़ चुनाव में शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र की जीत

इमेज स्रोत, Getty Images
इराक़ के चुनाव आयोग ने ये घोषणा की है कि शिया सेना के पूर्व प्रमुख और मुसलमान धार्मिक नेता मुक्तदा अल-सद्र के राजनीतिक खेमे ने संसदीय चुनावों में जीत दर्ज की है.
मुक्तदा अल-सद्र लंबे समय से अमरीका के विरोधी रहे हैं. वो ईरान के भी कट्टर आलोचक रहे हैं. बग़दाद में शिया नौजवानों के बीच वो ख़ासे लोकप्रिय हैं.
हालांकि अल-सद्र ख़ुद चुनावी मैदान में नहीं उतरे थे, इसलिए अभी ये तय नहीं है कि सत्ता कौन संभालेगा.
वहीं दूसरी तरफ मौजूदा प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी का दल तीसरे स्थान पर रहा.

कांगो में इबोला के ताज़ा मामले

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़्रीकी देश कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उत्तर-पश्चिमी शहर मब्बाका में इबोला वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं.
इससे पहले भी इसी शहर में इबोला का एक मामला दर्ज किया गया था. दस लाख की आबादी वाला ये शहर कांगो में बड़ा ट्रांसपोर्ट सेंटर है.
ऐसे में इस बात का भी डर है कि घनी आबादी वाले इस शहर में इस बीमारी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ भी सकता है.

क्यूबा विमान हादसा: दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

इमेज स्रोत, Getty Images
क्यूबा की सरकार ने शुक्रवार को हुए एक बड़े विमान हादसे पर दुख ज़ाहिर करते हुए दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
स्थानीय मीडिया से मिली ख़बरों के मुताबिक़, ये विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगिन जा रहा था. इसमें केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 110 लोग सवार थे.
क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के अख़बार ग्रैनमा ने ये भी ख़बर छापी है कि इस हादसे में सिर्फ़ तीन लोग ही ज़िंदा बच पाए हैं और उनकी भी हालत गंभीर है.

शाही शादी को देखने विंडसर पहुँचे लोग

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन की महारानी के पोते, प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल की शाही शादी के समारोह को देखने के लिए लंदन से सटे विंडसर में बड़ी भीड़ जमा हो चुकी है.
शुक्रवार शाम से ही लोगों ने विंडसर पहुंचना शुरू कर दिया था और इन लोगों ने विंडसर की सड़कों पर ही रात गुज़ारी.
शाही शादी में आम जनता में से 1200 लोगों को न्योता दिया गया है. इनमें कई वे लोग शामिल हैं जो चैरिटी के लिए जाने जाते हैं.
प्रिंस हैरी महारानी एलिज़ाबेथ के पोते और प्रिंस चार्ल्स के छोटे बेटे हैं. उनकी होने वाली पत्नी मेगन मर्कल एक अभिनेत्री हैं और मानवाधिकार से जुड़े कार्य करती रही हैं. साथ ही वो एक ब्लॉगर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं.


















