तस्वीरों में: प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही शादी

ब्रिटेन की महारानी के पोते, प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल की शाही शादी शनिवार को विंडसर केसल में दोपहर के समय हुई

हालांकि शनिवार तड़के, शादी से पहले ही महारानी ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही उपाधियों का ऐलान किया. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को 'ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ ससेक्स' की उपाधि दी गई है.

दोनों की शादी विंडसर के क़िले में स्थित सेंट जॉर्ज के गिरजाघर में हुई.

इसके बाद दोनों ढाई सौ से ज़्यादा हथियारबंद जवानों के एक काफ़िले के बीच क़िले से बाहर निकले और शहर में घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

शाही जोड़े के शहर में घूमने को लेकर पहले ही तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं. गुरुवार को इसकी रिहर्सल भी की गई थी.

मेगन और उनकी माँ डोरिया रागलैंड शुक्रवार को विंडसर के क़िले में महारानी से मिलने पहुंचे थे. मेगन और उनकी माँ क्लाइवडेन हाउस होटल में ठहरे हैं.

शुक्रवार शाम से ही विंडसर की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा है. लोग इस समारोह और नव-विवाहित जोड़े की एक झलक पाने के लिए पूरी रात अपनी जगह पक्की करके बैठे थे.

विंडसर में मौजूद बीबीसी संवाददाताओं ने बताया है कि शुक्रवार देर रात सेंट जॉर्ज के गिरजाघर को सजाया गया.

वहीं कार्यक्रम के बारे में बताया गया था कि साढ़े 11 बजे शाही परिवार के लोग गिरजाघर पहुँचेंगे.

इससे पहले सभी मेहमानों को उनकी तय सीटों पर बैठा दिया जायेगा.

इसके बाद 11:40 बजे प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम गिरजाघर के पश्चिमी द्वार से प्रवेश करेंगे. पाँच मिनट बाद मेगन अपनी माँ के साथ गिरजाघर पहुँचेंगी.

और सबसे आख़िर में एंट्री होगी ब्रिटेन की महारानी की जिसके बाद ही शाही शादी की रस्में शुरू होंगी.

दोपहर में सभी मेहमानों के लंच की व्यवस्था सेंट जॉर्ज हॉल में की गई और फिर शाम को प्रिंस चार्ल्स फ़्रॉगमोर हाउस में परिवार के लोगों और चुनिंदा दोस्तों को एक प्राइवेट रिसेप्शन देंगे.

इसमें अंदाज़न 200 लोग शामिल होंगे.

ट्विटर पर शाही परिवार के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शाही शादी में शामिल होने वाले घोड़ों और चार पहियों वाली घोड़ा-गाड़ियों को तैयार कर लिया गया है.

ब्रिटेन की थेम्स वैली पुलिस ने सूचना दी है कि शाही शादी के लिए शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है.

एक अनुमान के मुताबिक़, शाही शादी की सुरक्षा व्यवस्था में 9 मिलियन पाउंड (क़रीब 82 करोड़ रुपये) ख़र्च होंगे.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी साल 1863 से लेकर अब तक विंडसर के क़िले में हो रही 16वीं शाही शादी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)