You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाही शादी: प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल हुए एक
विंडसर क़िले में हुई शाही शादी के बाद प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल पति-पत्नी बन चुके हैं. इसके गवाह गिरजाघर में मौजूद छह सौ मेहमान बने.
शादी के दौरान शाही जोड़े ने कसमें खाईं और एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं.
शाही शादी के मेहमानों में अमरीकी टीवी स्टार ओपरा विनफ़्रे, अभिनेता इडरिस एल्बा, अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम शामिल हुए.
शाही जोड़े का शादी समारोह दोपहर के समय शुरू हुआ और इसके बाद नवविवाहित जोड़ा बग्घी में सवार होकर शहर में घूमने निकला.
प्रिंस हैरी को उनकी दादी महारानी एलिज़ाबेथ द्वारा ड्यूक ऑफ़ ससेक्स की उपाधि दी गई है. वहीं, शादी के बाद मार्कल डचेज़ ऑफ़ ससेक्स बन गई हैं. इसकी पूरी जानकारी बकिंगम पैलेस ने जारी की है.
प्रिंस हैरी छठवें पायदान पर हैं जो राजगद्दी पर बैठेंगे. उनको 'अर्ल ऑफ़ डम्बाटन' और 'बैरन किलकील' की उपाधि भी दी गई है.
शाही शादी के दौरान विंडसर में हज़ारों शुभचिंतक मौजूद रहे. इनमें से सैकड़ों ऐसे हैं जो रात से ही वहां इकट्ठा थे और ऐसी जगह पर थे जहां से उन्हें शाही शादी का नज़ारा दिख सके.
चर्च के गलियारे में मार्कल के साथ प्रिंस चार्ल्स रहे क्योंकि मार्कल के पिता थॉमस स्वास्थ्य कारणों से शादी में उपस्थित नहीं हो पाए थे.
शाही शादी की पूर्व संध्या पर प्रिंस हैरी (33) ने विंडसर में भीड़ से कहा कि वह 'निश्चिंत' महसूस कर रहे हैं और मार्कल (36) ने कहा कि वह 'अद्भुत' महसूस कर रही हैं.
आधिकारिक रूप से सेंट जॉर्ज गिरजाघर में कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने बताया है कि छह सौ मेहमान शादी देखेंगे.
शाही शादी के मौक़े पर सेंट जॉर्ज गिरजाघर को सफ़ेद गुलाबों, विभिन्न फूलों और बेलों से सजाया गया है. इसको फ़्लोरल डिज़ाइनर फ़िलिपा क्रैडक ने तैयार किया है.
विंडसर में दुनियाभर का मीडिया और शुभचितंक जुटे हुए हैं और एक अनुमान के मुताबिक़ शहर की सड़कों पर एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)