You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्यूबा में दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
क्यूबा के अधिकारियों का कहना है कि हवाना एयरपोर्ट के पास क्रैश हुए विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिल गया है.
बताया जा रहा है कि यह ब्लैक बॉक्स 'अच्छी स्थिति' में है और दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है.
इस भीषण विमान हादसे में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
इस दुर्घटना में तीन महिलाएं बच गई हैं मगर एक की स्थिति जलने के घावों के कारण गंभीर बताई जा रही है.
क्यूबा के परिवहन मंत्री आदेल ज़किर्दो ने उम्मीद जताई है कि दूसरा बॉक्स भी जल्द ही मिल जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 110 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिनमें 11 विदेशी थे.
पता चल सकेगा हादसे का कारण
लगभग 40 साल पुराने बोइंग 737 विमान का मलबा क्यूबा की राजधानी से 20 किलोमीटर दक्षिण में एक खेत में बिखरा हुआ है.
यह विमान दुर्घटना क्यूबा में कई दशकों में हुई सबसे भीषण विमान दुर्घटना है. इस हादसे के कारण देश में दो दिन का शोक रखा गया है.
मलबे से मिले ब्लैक बॉक्स से विमान की उड़ान के दौरान दर्ज हुई अहम जानकारियां उपलब्ध हो पाएंगी. इन जानकारियों के आधार पर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि हादसा किस कारण हुआ.
अधिकारियों का कहना है कि जांचकर्ता विमान के मलबे की छानबीन कर रहे हैं.
'आसमान में ही लग गई थी आग'
बोइंग 737-201 विमान शुक्रवार को उस समय हादसे का शिकार हो गया था, जब उसने हवाना से होलगन की ओर उड़ान भरी थी.
अभी तक हादसे के कारण सामने नहीं आए हैं मगर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एयरपोर्ट के पास खेत में गिरने से पहले ही विमान में आग लग गई थी.
मेक्सिकन अधिकारियों का कहना है कि यह विमान 1979 में बना था और बीते साल नवंबर में इसकी विस्तृत जांच हुई थी.
मेक्सिकन कंपनी एरोलाइन्स दामोज़ ने क्यूबा की सरकारी विमानन कंपनी क्यूबन डी एवियेशन को यह विमान किराए पर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)