गज़ा सीमा पर फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन, '16 की मौत'

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, MOHAMMED ABED/AFP/Getty Images

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि ग़जा-इसराइल की सीमा पर प्रदर्शन के दौरान इससाइली सेना की गोलियों से कम से 16 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हो गए.

हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों छह हफ़्ते के विरोध प्रदर्शन की शुरूआत करते हुए सीमा की ओर मार्च कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन को 'ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न' नाम दिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग़जा-इसराइल की सीमा पर प्रदर्शन के दौरान इसराइली सेना की गोलियों से मारे गए 16 फ़लस्तीनियों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं. प्रदर्शन में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.

न्यू यॉर्क में एक आपातकालीन बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने इसराइल से मानवीयता बनाए रखने का आग्रह किया और साथ ही ये भी कहा कि बल प्रयोग अंतिम विकल्प होना चाहिए.

फ़लस्तीनियों का ये प्रदर्शन दक्षिण गज़ा के ख़ान यूनिस के शहर समेत फ़लस्तीन-इसराइल सीमा से सटे कुल पांच इलाक़ों में आयोजित किया जा रहा है.

इसराइली सेना का कहना है कि सीमा से लगी कई जगहों पर "दंगों" की स्थिति थी जिससे निपटने के लिए "दंगा भड़काने वालों को निशाना बना कर" गोलियां चलाई गई थी.

बाद में इसराइल ने जानकारी दी कि उसने हमास समूह के इलाकों को निशाना बनाया है.

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से 'फ़लस्तीनी लोगों को संरक्षण देने की मांग की है.'

उन्होंने कहा, " मैं आज मारे गए लोगों की पूरी जिम्मेदारी इसराइल प्रशासन पर डालता हूं."

छह सप्ताह तक चलने वाले इन प्रदर्शनों के लिए इसराइल की सीमा के नज़दीक फ़लस्तीनियों ने टेंट लगा दिए हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसराइली सुरक्षाबल का कहना है कि फ़लस्तीन के साथ सटी उसकी सीमा पर बाड़े के पास 17,000 फ़लस्तीनी एकत्र हो गए हैं.

सुरक्षाबल ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर बताया कि दंगाई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए "लोगों को भड़काने वालों को निशाना बनाया गया", इनमें वो लोग शामिल हैं जो टायर जला रहे हैं और बाड़े की तरफ पेट्रोल बम और पत्थर फेक रहे हैं.

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, JACK GUEZ/AFP/Getty Images

फ़लस्तीन का कहना है कि उत्तरी गज़ा में जबालिया के नज़दीक और दक्षिण में रफ़ाह के नज़दीक इसराइली सेना के हमले में कई फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.

इससे पहले फ़लस्तीनी स्वास्थ्य आधिकारियों ने कहा था कि प्रदर्शन शुरु होने से पहले इसराइल ने 27 साल के ओमर समूर को मार दिया था.

बीबीसी गज़ा संवाददाता रुश्दी अबालूफ़ ने ख़बर दी थी कि टैंक से चलाई गई गोलियां जिन दो लोगों को लगी हैं वो खेत में धनिया तोड़ रहे थे.

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, JACK GUEZ/AFP/Getty Images

'ग्रेट मार्च ऑफ़ रिटर्न' शुक्रवार 30 मार्च से शुरू हो रहा है. फ़लस्तीनी इस दिन को 'लैंड डे' के तौर पर मनाते हैं. साल 1976 में इसी दिन ज़मीन पर कब्ज़े को ले कर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान इसराइली सुरक्षाबलों में छह फ़लस्तीनियों को मार दिया था.

गज़ा सीमा के साथ-साथ नो-गो ज़ोन बनाया गया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसराइली सेना लगातार इसकी निगरानी करती है. इसराइल में चेतावनी दी है कि कोई भी इस ज़ोन में क़दम ना रखे.

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohammed Salem

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA/MOHAMMED SABER

गज़ा पट्टी पर काम करने वाली फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने आरोप लगाया है कि इसराइल एक फ़लस्तीनी किसान को मार कर फ़लस्तीनियों को डराना चाहता है और कहना चाहता है कि वो इन प्रदर्शनों में हिस्सा ना लें.

इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है, "इस विरोध प्रदर्शन के ज़रिए वो जानबूझ कर इसराइल के साथ झगड़ा बढ़ाना चाहता है" और "अगर किसी तरह की कोई झड़प हुई तो इसले लिए हमास और प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले फ़लस्तीनी संगठन ज़िम्मेदार होंगे."

फ़लस्तीनियों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, JACK GUEZ/AFP/Getty Images

प्रदर्शनों के लिए फ़लस्तीनियों ने इसराइली सीमा के नज़दीक पांच मुख्य कैंप लगाए हैं. ये कैंप इसराइली सीमा के नज़दीक मौजूद बेट हनून से ले कर मिस्र की सीमा के नज़दीक रफ़ाह तक फैले हैं.

ये प्रदर्शन 15 मई को ख़त्म होंगे. इस दिन को फ़लस्तीनी नकबा यानी कयामत का दिन कहते हैं. साल 1948 में इसी दिन विवादित क्षेत्र इसराइल का गठन हुआ था और हज़ारों की संख्या में फ़लस्तीनियों को अपने घर से बेघर होना पड़ा था.

किसान ओमर सोमर के रिश्तादार

इमेज स्रोत, SAID KHATIB/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, किसान ओमर सोमर के रिश्तादार
आसू गैस के गोलों से बचते फ़लस्तीनी

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohammed Salem

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)