वो फ़लस्तीनी लड़की, जिसने इसराइली सैनिक को चांटा मारा...

अहद तमीमी

इमेज स्रोत, AFP

कुछ लोगों के लिए वो प्रतिरोध का प्रतीक हैं और कुछ के लिए फ़लस्तीनी प्रोपेगंडा का एक हथियार, लेकिन ये ज़रूर है कि 16 साल की वो लड़की फ़लस्तीनी क्षेत्र और इसराइल, दोनों जगह अब जाना-पहचाना चेहरा है.

अहद तमीमी को दिसंबर में इसराइल ने गिरफ़्तार किया था. उन पर एक सैनिक पर हमला करने और हिंसा भड़काने का आरोप लगा था.

बुधवार को जज ने इसराइली मिलिट्री कोर्ट के सामने सुनवाई शुरू होने तक उन्हें हिरासत में रखने का हुक़्म सुनाया.

अहद तमीमी के समर्थन में फ़लीस्तीनी लोग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अहद तमीमी के समर्थन में फ़लीस्तीनी लोग

ये मामला दिसंबर का है. इसराइली सेना के दो जवान कंधे पर बंदूक ताने खड़े हुए थे. तभी पीछे से दो फ़लीस्तीनी किशोरियां आती हैं. इनमें से एक अहद तमीमी हैं.

अहद तमीमी सैनिकों पर चिल्लाती हैं, ''बाहर निकलो. यहां से हटो.'' इस गुस्से का इसराइली सैनिकों पर जब कोई असर नहीं होता है, तब अहद तमीमी हथियारों से लैस इसराइली सैनिकों के गाल पर थप्पड़ लगाती हैं और उन्हें धक्का देती हैं.

अहद तमीमी

इमेज स्रोत, Reuters

अहद तमीमी की इसराइली सैनिकों से मारपीट का ये वीडियो 15 दिसंबर का है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. फ़लीस्तीनी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

इस वाकये के ठीक तीन दिन बाद वेस्ट बैंक से इसराइल के अधिकारियों ने रात के अंधेरे में अहद तमीमी को गिरफ्तार कर लिया था.

इसराइल ने अहद तमीमी के ख़िलाफ़ 12 अभियोग लगाए, जिनमें पथराव और हमला करना शामिल है. अहद तमीमी की गिरफ्तारी के बाद से कई जगह लोग उनकी आज़ादी के लिए प्रदर्शन करने लगे थे.

अहद तमीमी

इमेज स्रोत, AFP

अहद के परिवार ने क्या कहा?

अहद तमीमी के परिवार का कहना है कि वो लोग कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसराइल की सेना का कहना है कि वीडियो में नज़र आ रहे सैनिक लोगों को पथराव करने से रोकने के लिए वहां तैनात थे.

फ़लस्तीन के कई लोग अहद को इसराइल के ख़िलाफ़ विरोध का हीरो बता रहे हैं.

अहद तमीमी के अलावा वीडियो में उनकी चचेरी बहन नूर तमीमी भी नज़र आती हैं. सैनिकों के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में नूर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इस वीडियो को रिकॉर्ड और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली अहद की अम्मी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अहद के पिता ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के वक्त इसराइली सेना ने घर पर आंसू गैस फायर की है.

अहद तमीमी (बाएं)

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अहद तमीमी (बाएं)

इसराइली सेना ने क्या कहा?

इसराइली सेना ने कहा था, ''ये वीडियो जिस जगह का है, वहां कुछ फ़लीस्तीनी लोग एक घर में इकट्ठा होकर सैनिकों पर पथराव कर रहे थे. सैनिकों ने फसादियों को इन घरों से निकाला और दरवाज़ों पर तैनात रहे ताकि ये लोग फिर से घर में दाख़िल न हो सकें. इसके बाद कुछ फ़लीस्तीनी महिलाएं सैनिकों के साथ मारपीट करने लगीं.''

सेना का कहना है कि वीडियो में दिख रहे दो लोगों में से एक सेना का कमांडर है, जिन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया न देकर बहुत सही तरीके से तमीमी के साथ व्यवहार किया.

वहीं अहद तमीमी के पिता ने कहा, ''वीडियो में भले ही सैनिकों का व्यवहार दयापूर्ण लग रहा हो लेकिन आम तौर पर इसराइली सेना ऐसी नहीं होती है. मेरी बेटी ने जो किया, उस पर मुझे फ़ख़्र है.''

अहद

इमेज स्रोत, Tamimi

2015 में जब इसराइली सैनिकों पर टूट पड़ीं अहद

दो साल पहले भी अहद तमीमी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में भी वो इसराइली सैनिक के हाथ को दांतों से काटती हुई दिख रही थीं.

उस वक्त इसराइली सैनिकों ने एक फ़लीस्तीनी लड़के को पकड़ा था जो कथित तौर पर सैनिकों पर पत्थर फेंक रहा था.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के हाल ही में यरूशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के ऐलान के बाद फ़लीस्तीन में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.

अहद तमीमी

इमेज स्रोत, AFP

इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के राजनीतिक दल से ताल्लुक रखने वाले अनत बर्को का कहना है, ''अब वो जेल में हैं तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी और ये काफ़ी बड़ी कीमत होगी.''

''मुझे ये जानकर काफ़ी बुरा लगा कि परिवार ने इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. उनका मकसद भड़काना था और हमारे बहादुर सैनिकों ने भड़काने के बावजूद संयम दिखाया और उकसावे में नहीं आए.''

अब तमीमी के पिता बसम का कहना है, ''ज़ाहिर तौर पर मैं चिंतित हूं लेकिन मुझे अपनी बेटी पर गर्व भी है. मैं इस बात से खुश हूं कि वो प्रतिरोध की नई पीढ़ी का प्रतीक बनी.''

उन्होंने कहा, ''जो लोग कह रहे हैं कि वो ऐसा जानकर करती है और ये सब कुछ एक नाटक है, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन सैनिकों को हम अपने घर कैसे लेकर आए नाटक करने के लिए?''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)