बर्लिनः पुलिस को 'चरमपंथी हमले' का संदेह

क्रिसमस बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

जर्मन पुलिस का कहना है कि बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में ट्रक जान-बूझकर घुसाया गया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने इसे एक संदिग्ध आतंकवादी हमला बताया है.

उन्होंने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान या पाकिस्तान का शरणार्थी हो सकता है.

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए का कहना है कि वो फ़रवरी में जर्मनी आया था.एक स्थानीय अख़बार ने लिखा है कि पुलिस को मामूली अपराधों के संबंध में इस व्यक्ति की जानकारी थी मगर उसका चरमपंथ से कोई संपर्क नहीं था.

बाज़ार में लॉरी घुसने के बाद घटनास्थल की तस्वीर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बाज़ार में लॉरी घुसने के बाद घटनास्थल की तस्वीर

इस बीच जर्मनी में एक आप्रवासी विरोधी पार्टी एएफ़डी के राजनेता इस घटना को चांसलर एंगेला मैरकल की प्रवासियों को जर्मनी बुलाने की नीति से जोड़ रहे हैं जिसके कारण पिछले साल जर्मनी में लगभग 10 लाख लोग पहुँचे.

एंगेला मैरकल की पार्टी के एक सांसद ने भी स्वीकार किया है कि बर्लिन हमले से देश में असुरक्षा का भाव बढ़ेगा और जर्मन लोगों में कट्टरता का ख़तरा बढ़ेगा.

लगभग 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लगभग 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में एक ट्रक के दौड़ा देने से कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं.

क्रिसमस बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस के अनुसार इस ट्रक का लाइसेंस प्लेट पड़ोसी देश पोलैंड का है और इसमें एक पोलैंड का नागरिक बैठा था जिसकी घायल होने के बाद मौत हो गई.

बर्लिन

इमेज स्रोत, Getty Images

पोलैंड की मीडिया में कहा जा रहा है कि शायद ये ट्रक सोमवार को चुराया गया हो.

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार पुलिस को लगता है कि लॉरी बाज़ार के भीतर करीब 50 से 80 मीटर तक दौड़ती रही. उस वक़्त वहाँ रात के सवा आठ बज रहे थे.

क्रिसमस बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये क्रिसमस बाज़ार पश्चिम बर्लिन के मध्य में स्थित है.

इस संदिग्ध हमले के बाद फ़्रांस के क्रिसमस बाज़ारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहाँ नीस शहर में इस साल 14 जलाई को ऐसा ही एक ट्रक हमला हुआ था जिसमें 86 लोग मारे गए थे.

नीस हमले की ज़िम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट गुट ने ली थी.(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)