नीस: 'मैं चिल्लाता रहा, वो ट्रक दौड़ाता रहा'

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस में हुए चरमपंथी हमले के दौरान मिस्र के नादेर अल शफ़ई चश्मदीद गवाह थे. उन्होंने ना केवल इस घटना को देखा बल्कि अपने मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाया.
उन्होंने बीबीसी को इस पूरे हमले के बारे में बताया. इस हमले की कहानी उनकी जुबानी, पढ़िए.
'मैंने हमले का वीडियो बनाया'
आतिशबाजी ख़त्म होने के बाद सभी लोग समुद्र तट पर थे, मैं भी वहीं था. फ्रांसीसी क्रांति से जुड़े नेशनल डे के सेलिब्रेशन में शरीक हो रहा था.
पांच मिनट के बाद ही लोग गली के अंदर बढ़ने लगे थे, तभी हमने एक तेज़ आवाज़ सुनी. मैंने एक ट्रक को अपनी ओर आते हुए देखा.
मुख्य सड़क पर मैं ट्रक के सामने था और मैंने देखा कि ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया था.
उसने ठीक मेरे सामने ट्रक रोका, महज़ एक मीटर की दूरी रही गई थी, मैं उसे विंडो के पार देख सकता था.

पहले तो मुझे यही लगा कि यह एक हादसा है और ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और उसके बाद लोग उसकी गाड़ी के नीचे आ गए होंगे.
मैं उसे गाड़ी रोकने के लिए कह रहा था और इसके लिए लगातार चिल्ला रहा था, क्योंकि कई लोग ट्रक के नीचे कुचले जा चुके थे. उसकी नजर किसी पर नहीं थी. वह ट्रक के अंदर घुस गया. वो नर्वस भी था और आक्रामक भी दिख रहा था. मानो किसी चीज़ को तलाश रहा हो.
हालांकि उसके हाथ व्हील पर थे, मैंने तब भी सोचा कि उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा है.
लेकिन उसने कोई चीज़ उठा ली थी- मुझे वह सेलफ़ोन लगा. मैंने फिर सोचा कि वह एंबुलेंस बुलाने के लिए फ़ोन कर रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अचानक मेरे पीछे से पुलिस आ गई, मैं उसे ही देख रहा था. मैंने उसे बंदूक निकालते देखा और वह फ़ायरिंग करने लगा.
तभी पुलिस ने मुझे धक्का देकर भागने को कहा, वे लगातार मुझे जाने को कह रहे थे. धक्के से मैं चार मीटर पीछे हो गया था.
इसके बाद मैंने अपना मोबाइल फ़ोन उठाया और शूटिंग का वीडियो बनाने लगा. जो भी वहां चल रहा था उसका वीडियो.
मैं भागा नहीं, मैं वहीं जम गया. जब तक पुलिस ने उसे मार नहीं गिराया तब तक मैं सब कुछ फ़िल्माता रहा.

इमेज स्रोत, Reuters
एक पुलिस ऑफ़िसर ने मुझे वीडियो बनाते देख लिया था, वह मेरी ओर आया और चिल्लाते हुए भागने के लिए बोला. मैं नीचे लेट गया, क्योंकि वे लेट जाने को कह रहा था और गोलीबारी चल रही थी.
मैं ज़मीन पर लेट गया, लेकिन वीडियो बनाना जारी रखा. जब वह दोबारा आया तो मेरे पास आकर चिल्लाया कि समुद्र तट से सभी लोग दूर जाएं. मुझे लगता है कि उन लोगों को आशंका रही होगी कि ट्रक में विस्फोटक हो सकता है.
तब मुझे लगा कि यह काफी ख़तरनाक हो सकता है और उसके बाद मैं तट पर दूसरे लोगों के साथ भागने लगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












