फ्रांस में हमले के बाद की तस्वीरें

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस में बास्तील दिवस मना रहे लोगों पर एक लॉरी से हमला हुआ और ड्राइवर लगभग दो किलोमीटर तक उसे दौड़ाता रहा जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी.

पुलिस को लॉरी से बंदूकें और ग्रेनेड मिले. अभी तक 70 से अधिक लोगों के मारे जाने और 15 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.

इमेज स्रोत, AFP

हमले के दौरान घटना स्थल पर मौजूद फ्रांस की पुलिस और उनके वाहन.

इमेज स्रोत, AFP

सड़कों पर पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करते हुए.

इमेज स्रोत, AFP

घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया जा रहा है.

इमेज स्रोत,

हमले के बाद घटनास्थल पर मची अफ़रा-तफ़री में भागते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

घटनास्थल पर हमले के बाद अपने परिजनों से गले मिलते चितिंत लोग.

इमेज स्रोत, AP

पुलिस अधिकारी और सैनिक सील किए गए हमले की जगह पर. फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक हमले में कई दर्जनों लोग मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP

लॉरी के पास खड़े फ्रांस पुलिस के अधिकारी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.