नीस में भीड़ पर लॉरी हमला, '70 की मौत'

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस के नीस शहर में बास्टील डे के आयोजन में भीड़ पर एक लॉरी के चढ़ जाने से 70 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.
स्थानीय अधिकारियों ने इन लोगों के मारे जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि इस बड़े हमले में सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक लॉरी में बंदूकें और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रॉमिनेड देस आंगलेस में आतिशबाज़ी के दौरान ये घटना हुई.
नीस के मेयर क्रस्टियन एस्ट्रोसी ने कहा कि जो लग रहा है उसके मुताबिक लॉरी के चालक ने कई लोगों को मार रहा है.
चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने गोलियों की आवाज़े सुनीं और सड़क पर लोग काफ़ी डर गए थे.
लॉरी के चालक को पुलिस ने गोली मारी है जिससे उसकी मौत हो गई है.

इमेज स्रोत,
राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद पेरिस में एक आपात बैठक करने जा रहे हैं.
फ्रांस में पिछले साल पेरिस में हमले के बाद आपातकाल लागू कर दिया गया था, जो कि अब तक लागू है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.












