अबरीनी ने माना, वही है 'हैट वाला' आदमी

इमेज स्रोत, EPA
बेल्जियम के अभियोजकों के मुताबिक़ शुक्रवार को गिरफ़्तार एक संदिग्ध चरमपंथी ने मान लिया है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमलावरों के साथ 'हैट वाले' जिस व्यक्ति को देखा गया, वो वही है.
अभियोजकों ने बताया कि मोहम्मद अबरीनी में जांचकर्ताओं को बताया कि 22 मार्च को धमाकों के समय वो एयरपोर्ट पर ही मौजूद था.
पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों के सिलसिले में भी अबरीनी की तलाश है जिनमें 130 लोग मारे गए थे.
अबरीनी शुक्रवार को ब्रसेल्स में गिरफ़्तार छह लोगों में शामिल है. इनमें से चार लोगों पर चरमपंथ के आरोप तय किए गए हैं.
ब्रसेल्स में पिछले महीने जावेंटेम एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर धमाकों में 32 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, belgium police
अधिकारियों का मानना है कि पेरिस और ब्रसेल्स के हमलों के पीछे एक ही नेटवर्क का हाथ है और ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी गुट का उसे समर्थन प्राप्त है.
जांच कर्ताओं का कहना है कि ब्रसेल्स के 'सुरक्षित घरों' और पेरिस हमलों में इस्तेमाल एक कार से अबरीनी की उंगलियों के निशाना और डीएनए मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












