ब्रसेल्स: हमले के बाद एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू

इमेज स्रोत, EPA

ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर 12 दिन पहले हुए चरमपंथी हमले के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं.

रविवार को केवल तीन उड़ानें ही निर्धारित की गईं.

हवाई अड्डे के परिचालन अधिकारियों के मुताबिक विमानों की आवाजाही संभवतः जून के बाद ही सामान्य होगी.

12 दिन पहले हवाईअड्डे के डिपार्चर हॉल में हुए बम धमाके में 16 लोग मारे गए थे और कई और लोग घायल हुए थे.

इमेज स्रोत, Reuters

रविवार को विमान की पहली उड़ान के ठीक पहले जेवेंटम हवाईअड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरनॉड फीस्ट ने कहा, "हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. हम वापस आ गए हैं."

हवाईअड्डे पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं. परिसर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. एयरपोर्ट के अलावा ब्रसेल्स मेट्रो के एक स्टेशन को भी निशाना बनाया गया था.

एयरपोर्ट पर हमला करने वाले दो आत्मघाती हमलावरों की पहचान नाज़िम लाकरावी और ब्राहीम अल बकरावी के रूप में की गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)