पुलिस और 'फ़ासीवादियों' में ब्रसेल्स में झड़पें

इमेज स्रोत, Reuters

रक्षा कवच वग़ैरह से लैस पुलिस ने ब्रसेल्स में भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी की तेज़ बौछारें कीं.

शहर के मुख्य चौराहे पर जमा हुए ये लोग ख़ुद को फ़ासीवादी बता रहे थे और नाज़ी तरीक़े से सलाम कर रहे थे.

ये लोग वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं को पिछले हफ़्ते के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस अभी भी देश भर में छापे मार कर पिछले हफ़्ते के हमलावरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि उन्होंने नौ लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें चार से अभी भी पूछताछ जारी है.

ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और मेट्रो पर हुए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)