ब्रसेल्स हमले: एक व्यक्ति पर चरमपंथ के आरोप

इमेज स्रोत, AFP
बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर में हुए हमलों को लेकर एक व्यक्ति पर चरमपंथ के आरोप लगाए गए हैं. इन हमलों में 31 लोग मारे गए थे.
जिस शख़्स पर चरमपंथ के आरोप लगाए गए हैं, उनका नाम फ़ैसल सी बताया गया है. उन्हें गुरुवार को गिरफ़्तार किया गया था.
कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस ख़ुदकुश हमले को करने का दावा किया था, जिसमें 11 लोग ज़ेवेंटेम एयरपोर्ट पर और 20 मेट्रो स्टेशन पर मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ज़ेवेंटेम को आगामी मंगलवार तक बंद कर दिया गया है.
बेल्जियन अधिकारियों ने कहा कि फ़ैसल सी को ब्रसेल्स में पकड़ा गया. उनके घर पर तलाशी ली गई थी, जहां कोई हथियार नहीं मिला.
इस बयान में कहा गया कि फ़ैसल सी पर ''चरमपंथी संगठन, चरमपंथी हत्याओं और हत्याओं की कोशिश में भागीदारी'' का आरोप लगाया गया है.

अधिकारियों ने कोई और जानकारी नहीं दी है लेकिन बेल्जियन मीडिया के मुताबिक़ जिस पर आरोप लगाए गए हैं वह एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों में मौजूद तीसरा शख़्स है.
इस तस्वीर में दो फ़िदायीन हमलावर नाज़िम लाचरोवी को बाएं और ब्राहीम एल बकरावी को दाएं दिखाया गया है.
बेल्जियन मीडिया ने कहा हैकि तीसरा व्यक्ति फ़ैसल शेफ़ू है जो एक फ्रीलांस पत्रकार है.

इमेज स्रोत, PHILIPPE HUGUEN AFP
ब्राहीम के भाई ख़ालिद एल बकरावी ने माएबीक मेट्रो पर हमला किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












