हम इस्लामिक स्टेट को तबाह कर देंगे: कैरी

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रसेल्स धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने तीन यूरोपियन देशों से 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इनमें से सात को ब्रसेल्स से पकड़ा गया जबकि दो को जर्मनी और एक को पेरिस से गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए धमाकों की जांच पड़ताल पूरे ज़ोरशोर से चल रही है जिसमें 31 लोगों की जान गई थी और इसे पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमले से जोड़ा जा रहा है.
ब्रसेल्स के शाएरबीक इलाक़े में पुलिस ऑपरेशन के दौरान कम से कम दो धमाके होने की ख़बर मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ऑपरेशन के दौरान पीठ पर बैग लिए एक शख़्स को पुलिस ने क़ाबू किया है, जो पुलिस के आदेश को नहीं मान रहा था. मेसिए स्क्वेयर के पास एक इलाक़े को भारी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है. वहां बख़्तरबंद गाड़ियां और हथियारबंद दस्ता लगाया गया है.
शाएरबीक वो इलाक़ा है जहां गुरुवार को कुछ गिरफ़्तारियां हुई थीं.

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांसीसी पुलिस सूत्रों ने कहा है कि फ़िलहाल जारी छापामारी भी गुरुवार शाम को चले पुलिस ऑपरेशन से ही जुड़ी है जो पेरिस के एक उपनगर में की गई थी और जिस दौरान एक और हमले को नाकाम किया गया था.

इमेज स्रोत, AP
ब्रसेल्स के दौरे पर आए अमरीकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि तथाकथित इस्लामिक स्टेट को पूरी तरह उखाड़ फेंका जाएगा.
बेल्जियन प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकेल के साथ उन्होंने हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और बैल्जियम के साथ अपनी एकजुटता का ऐलान किया.
कैरी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट को नष्ट करने के लिए पश्चिमी सहयोग जारी रहेगा.
उन्होंने कहा, "हमें डराया नहीं जा सकेगा. हम पीछे नहीं हटेंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












