ब्रसेल्स हमले के बाद गिरफ़्तार संदिग्ध रिहा

ब्रसेल्स हमलों के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए एकमात्र व्यक्ति को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है.
बेल्जियम की मीडिया के मुताबिक़ इनका पूरा नाम फ़ैसल शैफ़ू है.
फ़ैसल को क़त्ल और चरमपंथ के आरोपों के तहत 24 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था.
इसी बीच पुलिस ने बीते मंगलवार को एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर हुए हमलों के तीसरे संदिग्ध की पहचान के लिए सीसीटीवी वीडियो जारी किया है.

इमेज स्रोत, AFP
इन हमलों में 35 लोग मारे गए थे और क़रीब 300 घायल हुए थे.
तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी.
ब्रसेल्स हमलों के बाद चरमपंथी गतिविधियों के आरोपों में कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन इनमें से किसी को सीधे तौर पर ब्रसेल्स हमलों के लिए ज़िम्मेदार नहीं बताया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












