नीस के हमले की चौतरफा निंदा

इमेज स्रोत, ANNE CHRISTINE POUJOULAT AFP Getty Images

फ्रांस के शहर नीस में हुए चरमपंथी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है जिसमें अब तक 84 लोग मारे गए हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने इसे एक 'आतंकवादी हमला' क़रार दिया है और देश में पिछले साल से जारी आपातकाल को तीन माह और बढ़ाने का ऐलान किया है.

मैनुएल वाल्स, फ्रांस के प्रधानमंत्री

"फ्रांस आतंकवाद का सामना कर रहा है. आतंकवादियों का मक़सद लोगों में दहशत फैलाना है. लेकिन फ्रांस एक महान देश है और ये महान लोकतंत्र ख़ुद को अस्थिर नहीं होने देगा."

उन्होंने फ्रांस में तीन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की.

अंगेला मैर्केल, जर्मन चांसलर

"दुख की इस घड़ी में फ्रांसीसी दोस्तों के साथ हमारी एकजुटता को शब्द बयान नहीं कर सकते हैं. ये भयानक हमला उनके राष्ट्रीय अवकाश के दिन हुआ है. एक ऐसा दिन जो उनके लिए गर्व का दिन है लेकिन अब ये उनके लिए शोक का दिन बन गया है."

ली खछियांग, चीनी प्रधानमंत्री

"हम आतंकवाद की हर तरह से निंदा करते हैं. नीस हमले के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदानाए हैं और हम हर तरह के आतंकवाद से लड़ेंगे."

बोरिस जॉनसन, ब्रितानी विदेश मंत्री

"नीस के घटनाक्रम को लेकर सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं. इंसानी ज़िंदगियों का भयानक नुक़सान हुआ है."

सादिक ख़ान, लंदन के मेयर

सादिक ख़ान ने कहा है कि लंदन के लोग फ्रांस के साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि 'जहरीले और ग़लत इरादों वाले आतंकवादियों' को मात दी जाएगी.

उन्होंने लंदन के सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि वो और लंदन पुलिस हर संभव क़दम उठाएंगे जिससे लंदन के लोग सुरक्षित रहें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)