अरुणाचल राज्यपाल से पद छोड़ने को कहा गया

अरुणाचल राज्यपाल

इमेज स्रोत, arunachalgovernor.gov.in

'द इंडियन एक्सप्रैस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा से स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के लिए कह दिया गया है.

राजखोवा ने कहा है कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्हों क्यों हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है."

'द इंडियन एक्सप्रैस' की एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ कश्मीर घाटी के मुख्य शहरों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. कश्मीर में हालात सामान्य करने के केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत सर्वदलीय मंडल दो दिन बाद श्रीनगर पहुँच रहा है.

कश्मीर में कर्फ्यू

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में एक तीन साल की बच्ची को बलात्कार के बाद सिगरेट से दाग़ा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना गोविंदपुरी इलाक़े में हुई है और पीड़ित एक श्रमिक की बेटी है. बच्ची के साथ बलात्कार उसी के चाचा ने किया जो पहले भी रेप के मामले में गिरफ़्तार हो चुका है.

योगेश्वर दत्त

इमेज स्रोत, Reuters

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी मिल सकता है.

ओलंपिक में रजत और स्वर्ण जीतने वाले दोनों पहलवान डोपिंग में फेल हो गए हैं. 'हिंदुस्तान टाइम्स' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ योगेश्वर दत्त को 60 किलोग्राम वर्ग कुश्ती का स्वर्ण पदक दिया जा सकता है. इससे पहले उन्हें रजत पदक देने की घोषणा की गई थी.

अख़बार में प्रकाशित एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ गुड़गांव में एक गैंगस्टर की पत्नी की शुक्रवार को सरेराह हत्या कर दी गई.

जेल में बंद अशोक राठी की पत्नी सुषमा राठी उनसे अलग होकर अपनी बच्ची के साथ रह रहीं थी. हत्या के वक़्त वो अपनी बच्ची को स्कूल बस में छोड़ने आईं थीं.

(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें फ़ेसबुक और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>भी कर सकते हैं.)