भारत में रह रहे अफ़्रीकी

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
सूडान के एक छात्र ने बंगलुरू की एक महिला के ऊपर कार चढ़ा दी थी. फिर तंज़ानिया के एक छात्र के साथ मारपीट की गई थी. यह तस्वीर है तंज़ानिया के मिसाना की जो बंगलुरू में रहते हैं.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
अफ़्रीकियों पर हुए कुछ हमलों के बाद भारत के अलग अलग शहरों में रह रहे अफ़्रीकियों में डर का माहौल था. यह तस्वीर चाड के वांडो की है, जो बंगलुरू में ही रहते हैं.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
भारत में रह रहे अफ़्रीकी समुदाय के लोग फिलहाल किस हालत में यह जानने के लिए फ़ोटो पत्रकार महेश शांताराम ने कई शहरों का दौरा किया. ये हैं बंगलुरू में ही रह रही मालावी की विटू.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
महेश ने अफ़्रीकी समुदाय से लोगों के आम जीवन से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में क़ैद कीं. तंज़ानिया के प्रोस्पर बंगलुरू के अपने मकान की छत पर.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
नाइजीरिया के हमज़ा और शकुरा राजस्थान के जयपुर शहर में रहते हैं. महेश शांताराम ने अपनी तस्वीरों में ज़्यादातर भारत में रह रहे अफ़्रीकी छात्रों को क़ैद किया है.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
दक्षिण अफ़्रीका की चैरिटी और उनके मित्र कर्नाटक के मणिपाल में रहते हैं. शांताराम के मुताबिक़ अफ़्रीकी छात्र बहुत छोटे और कमज़ोर समूहों में रहते हैं.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
नाइजीरिया के अमीनो जयपुर में रहते हैं.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
जयपुर में ही रहने वाले नाइजीरिया के अब्दुल करीम.

इमेज स्रोत, Mahesh Shantaram
नाइजीरिया के ओला और जैसन दिल्ली में रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












